कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है, यहां बरेला थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हनी में बीती देर रात माता काली की 51 फुट ऊंची स्थापित प्रतिमा में भीषण आग लग गई। इस दौरान पंडाल में लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते मूर्ति पलभर में जलकर स्वाहा हो गई। हालांकि घटना के तत्काल बाद फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका।
त्योहार पर यात्रियों को रेलवे की सौगात: भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरेंगी एक दर्जन स्पेशल ट्रेनें, इन यात्रियों को मिलेगी राहत
जानकारी के मुताबिक बरेला के ग्राम बम्हनी में माता काली की 51 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई थी। पंडाल के पास मधुमक्खियों को भगाने के लिए आग जलाने और धुआं करने के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है। देर रात हुए हादसे की पुलिस और दमकल विभाग को खबर दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।
डाकघर में बड़ा गबन: 70 लाख रुपए से ज्यादा की रकम हड़पने वाला पोस्टमास्टर गिरफ्तार, पास बुक में हेराफेरी कर ऐसे लगाई लोगों को चपत
बरेला के ग्राम बम्हनी में स्थापित होने वाली 51 फुट की प्रतिमा को लेकर भक्तों में गहरी आस्था रहती है। यहां विशाल और भव्य प्रतिमा के दर्शनों के लिए दूर दराज इलाकों से श्रद्धालु पहुंचते हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m