लुधियाना. लुधियाना में दो अज्ञात लोगों ने डीजल बम फेंककर एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस वारदात के कारण आसपास के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। यह बदमाश कौन थे और किस कारण से डीजल बम का उपयोग करें इसका भी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन पीड़ित व्यक्ति की अगर बात सुन तो उन्हें पहले भी इस तरह की धमकी मिल चुकी थी जिसकी सूचना उन्होंने पूर्व ही पुलिस को दे रखी है।
जानकारी के मुताबिक, घर शिवसेना भारत वंशी प्रमुख योगेश बख्शी का बताया जा रहा है। वह न्यू चंद्र नगर गली नंबर 3 में रहते हैं। अचानक उन्हें गली में शोर सुना तो वह घर से बाहर आए। उन्होंने देखा कि उनकी ए-स्टार कार में आग लगी हुई थी। आग लगने का कारण उन्हें नहीं समझ आया इसके लिए उन्होंने वहां लगा सीसीटीवी फुटेज देखा जिसमें यह बात सामने आई की दो बाइक सवार युवक घर के कुछ दूरी पर ही पहले बोतल में डीजल बम बनाएं और उसके बाद बाइक में ही बैठे-बैठे उन्होंने इस बम को घर और कार की ओर फेंक दिया जिसके कारण कार में आग लग गई।

इस पूरे मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस में कर दी है। उन्हें पहले भी इस तरह की धमकी आई थी जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस थाने में दे दी थी। अब देखना यह है कि पुलिस इस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज को देखकर इन अज्ञात बदमाशों को कब तक हिरासत में ले पाती है।
- अंता उपचुनाव: आज थम जाएगा प्रचार, सीएम भजनलाल शर्मा और गहलोत-पायलट समेत दिग्गज मैदान में
- आतंकी और सीरियल किलर को ‘VIP सुविधा’… बेंगलुरु जेल में खूंखार क्रिमिनलों को मोबाइल पर बात करने और टीवी देखने का वीडियो वायरल
- Bihar Election 2025: दूसरे चरण के लिए आज शाम 6 बजे थम जाएगा प्रचार का शोर, 122 सीटों पर 11 नवंबर को होगा मतदान
- ‘मैं उसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं’, Abhishek Sharma ने किया अपने सबसे बड़े सपने का खुलासा
- उत्तराखंड स्थापना दिवस पर आयोजित रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, डाक टिकट करेंगे जारी, प्रदेश को देंगे 8140 करोड़ की सौगात
