Kedarnath by-Election: केदारनाथ उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कल ली है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. बीजेपी के दावेदार के नामों का पैनल केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेज दिया है. जिसमें 6 लोगों के नाम शामिल हैं.
प्रदेश संसदीय बोर्ड की वर्चुअल बैठक में प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सांसद शामिल हुए. सभी नामों पर विस्तार से विमर्श हुआ. इसके बाद सर्वसम्मति से 6 नामों को हाईकमान को भेजा गया है.
इसमें पूर्व विधायक आशा नौटियाल, कुलदीप रावत, चंडी प्रसाद भट्ट, एश्वर्या रावत, कुलदीप आजाद नेगी और कर्नल अजय कोठियाल के नाम शामिल हैं. अब हाईकमान के पैनल में से एक नाम फाइनल होने का इंतजार है. टिकट फाइनल होते ही पार्टी सक्रियता को और बढ़ जाएगी.
बता दें कि केदारनाथ विधानसभा में 20 नंवबर को वोटिंग होगी. 23 नवंबर को मतगणना के बाद उपचुनाव का रिजल्ट घोषित होगा. उपचुनाव के लिए 22 अक्टूबर से नामांकन शुरू होंगे. विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद यह सीट खाली थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक