Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और भ्रष्ट पुलिसकर्मी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। एसीबी की टीम ने मानपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अजीत सिंह को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई जयपुर से आई एसीबी टीम ने गुरुवार को अंजाम दी। फिलहाल एसीबी की टीम गिरफ्तार कांस्टेबल से पूछताछ कर रही है।

FIR से नाम हटाने के लिए मांगी थी रिश्वत
मिली जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल अजीत सिंह ने एक आरोपी का नाम एफआईआर से हटाने के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जब आरोपी ने इसकी शिकायत एसीबी से की, तो मामले की जांच-पड़ताल के बाद टीम ने सत्यापन किया और रिश्वत लेते हुए कांस्टेबल को रंगे हाथों पकड़ लिया।
गिरफ्तार कांस्टेबल से जारी है पूछताछ
इस कार्रवाई का नेतृत्व एएसपी पुष्पेंद्र राठौड़ कर रहे थे। राठौड़ ने बताया कि कांस्टेबल से पूछताछ की जा रही है और अगर जरूरत पड़ी तो उसके घर और अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली जाएगी। ACB टीम आगे की जांच में जुटी है।
पढ़ें ये खबरें भी
- वो थे माउंटेन मैन मांझी, यहां पूरा गांव बन गया ब्रिज मैन, जुगाड़ू तकनीक से आदिवासियों ने बनाया देसी पुल
- Vidisha News: नपा कर्मचारी ने परिजनों समेत खुद को घर में किया कैद, अनहोनी की आशंका पर पहुंची पुलिस, बताई हैरान कर देने वाली वजह
- बाढ़ पर ‘बाबा’ की नजरः 17 जिलों में जल का जलजला, CM योगी की टीम-11 हुई एक्टिव, प्रभावित इलाकों का मुआयना कर इन जगहों पर मंत्री काटेंगे रात…
- तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का नोटिस, वोटर आईडी विवाद पर घमासान तेज
- सरपंच और उसकी दो पत्नियों की दबंगई! महिलाकर्मी के साथ की मारपीट, गंदी-गंदी गालियां भी दी, थाने पहुंचा मामला