Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और भ्रष्ट पुलिसकर्मी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। एसीबी की टीम ने मानपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल अजीत सिंह को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई जयपुर से आई एसीबी टीम ने गुरुवार को अंजाम दी। फिलहाल एसीबी की टीम गिरफ्तार कांस्टेबल से पूछताछ कर रही है।

FIR से नाम हटाने के लिए मांगी थी रिश्वत
मिली जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल अजीत सिंह ने एक आरोपी का नाम एफआईआर से हटाने के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जब आरोपी ने इसकी शिकायत एसीबी से की, तो मामले की जांच-पड़ताल के बाद टीम ने सत्यापन किया और रिश्वत लेते हुए कांस्टेबल को रंगे हाथों पकड़ लिया।
गिरफ्तार कांस्टेबल से जारी है पूछताछ
इस कार्रवाई का नेतृत्व एएसपी पुष्पेंद्र राठौड़ कर रहे थे। राठौड़ ने बताया कि कांस्टेबल से पूछताछ की जा रही है और अगर जरूरत पड़ी तो उसके घर और अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली जाएगी। ACB टीम आगे की जांच में जुटी है।
पढ़ें ये खबरें भी
- UPSC Final Result 2024: धामनोद के यतीश अग्रवाल की आई 761वीं रैंक, बड़वानी के अमर बघेल ने पांचवें प्रयास में पाई सफलता, हासिल की 592वीं रैंक
- Punjab Weather Update : पंजाब में आज से तीन दिन तक चलेगी लू, 28 अप्रैल तक बारिश की कोई उम्मीद नहीं
- CG News : अवैध शराब पकड़ने पहुंची पुलिस टीम को ग्रामीणों ने घेरा, मोटी रकम वसूलने के लगाए आरोप
- आतंकवादी हमले में मारे गए प्रशांत कुमार सतपथी का पार्थिव शरीर शाम 4 बजे पहुंचेगा भुवनेश्वर
- SRH vs MI IPL 2025: आज शाम हैदराबाद के सामने होगी मुंबई की चुनौती, पिछली हार का बदला लेने उतरेगी ऑरेंज आर्मी, जानिए पिच रिपोर्ट और मैच से जुड़ी सभी ज़रूरी अपडेट्स