मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा के पहले चुनाव प्रचार रथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस तस्वीर से सियासी बवाल मच गया है। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो की पुष्टि किसी ने नहीं की है। आगामी 13 नवंबर को बुधनी विधानसभा में उपचुनाव है। भाजपा एवं कांग्रेस के द्वारा अभी तक इस विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है।

नाम की घोषणा से पहले ही भाजपा प्रत्याशी के प्रचार रथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर हो गई है। गुरुवार देर शाम भाजपा प्रत्याशी के तौर पर रमाकांत भार्गव के प्रचार रथ की एक फोटो चर्चा में आई है। प्रदेश नेतृत्व द्वारा अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं किए जाने के पूर्व ही प्रचार रथ का तैयार होना कहीं ना कहीं पूर्व से ही संकेत की स्थिति है या अति आत्मविश्वास यह बाद में पता चलेगा। रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी के तौर पर विजय बनाने का प्रचार रथ का फोटो वायरल होने ऐसा संकेत मिल रहा है कि प्रदेश व केंद्रीय स्तर पर प्रत्याशी चयन हो चुका है सिर्फ औपचारिक घोषणा शेष है। रमाकांत भार्गव भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुधनी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी होंगे, यह इस फोटो के बाद स्पष्ट हो गया है। हालांकि किसी भी भाजपा नेता ने इस संबंध में पुष्टि नहीं की है।

MP उपचुनावः बुधनी से कांग्रेस के 4 दावेदार के नामों का बना पैनल, विजयपुर से कांग्रेस में सिंगल नाम

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m