Biggest six in cricket history: क्रिकेट में जब भी सिक्स हिटर का जिक्र होता है तो क्रिस गेल, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स और शाहिद अफरीदी जैसे दिग्गजों का नाम सामने आता है. अगर आपसे कहा जाएगा कि क्रिकेट के इतिहास का सबसे लंबा छक्का इनमें से किसी खिलाड़ी ने नहीं लगाया तो आप शायद हैरान होंगे. हम आपके लिए उस दिग्गज के बारे में बता रहे हैं, जिसने आज से करीब 100 साल पहले सबसे लंबा छक्का ठोकने का रिकॉर्ड कायम किया था, जो आज तक नहीं टूटा.
किसने लगाया है सबसे लंबा छक्का
क्रिकेट के इतिहास में सबसे लंबा छक्का मारने का रिकॉर्ड अल्बर्ट ट्रॉट ने बनाया था. वो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों के लिए क्रिकेट खेले. उन्होंने यह कमाल वेस्टइंडीज के खिलाफ आज से 100 साल पहले किया था. उन्होंने यह सिक्स ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में लगाया था, जो पवेलियन को पार कर गया था.
164 मीटर दूर गई थी गेंद
दरअसल, अल्बर्ट ने मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ यह शॉट लगाया था, जिसकी दूरी 164 मीटर दूर रही थी. आज तक इस रिकॉर्ड को कोई खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया है.
शाहिद अफरीदी का 158 मीटर का छक्का
अगर बात इंटरनेशनल क्रिकेट की करें तो सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है, जिन्होंने 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 158 मीटर का छक्का मारा था. अफरीदी अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते थे और यह छक्का उनके सबसे लंबे शॉट्स में से एक था.
युवराज और धोनी किस नंबर पर?
सबसे लंबा छक्का लगाने की लिस्ट में भारतीय क्रिकेटरों का भी नाम शामिल है. युवराज सिंह ने 2007 टी20 विश्व कप में ब्रेट ली की गेंद पर 119 मीटर का छक्का जड़ा था, वहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने 2011-12 सीबी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 112 मीटर का छक्का मारा था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक