शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में अतिथि शिक्षकों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है।नियमितीकरण सहित विभिन्न मांगों को पूरा कराने और अतिथि शिक्षकों पर बीते दिनों हुए आंदोलन के बाद अतिथि शिक्षक अब बडे़ आंदोलन की तैयारी में है। आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए गुरुवार को अतिथि शिक्षक भोपाल में एकत्रित होकर बैठक की। 

Good news: उच्च माध्यमिक शिक्षक 2023 के पात्र अभ्यर्थियों को राहत, जारी होंगे नियुक्ति पत्र

इस बैठक में नवंबर माह के पहले सप्ताह में बड़े आंदोलन सहित विभिन्न बिंदुओं में निर्णय लिए गए हैं। जल्द ही अतिथि शिक्षक जेल भरो आंदोलन करेंगे और बड़ी संख्या में राजधानी पहुंचकर सरकार के समक्ष अपनी मांगे रखेंगे। इसके साथ ही वह पदाधिकारियों और अतिथि शिक्षकों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग भी करेंगे।

लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं अतिथि शिक्षक

नियमितिकरण समेत 5 मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले एक महीने में दो बड़े प्रदर्शन हो चुके हैं। जिसमें एक प्रदर्शन में लाठीचार्ज भी हो चुका है। बावजूद अतिथि शिक्षक अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m