जालंधर. निहंगों ने जालंधर में पहुंचकर फिर से पंजाब के जालंधर में कुल्हड़ पिज़्जा के खिलाफ प्रदर्शन किया. निहंगों ने कपल को 18 अक्टूबर यानी शुक्रवार तक का अल्टीमेटम दिया था और पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. आज निहंग सिंह शहर में फिर पहुंचकर कपल का विरोध करेंगे.
निहंग बाबा मान सिंह ने कहा कि अगर पुलिस ने 18 अक्टूबर तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, तो हम कपल का रेस्टोरेंट बंद करवा देंगे. यह निर्णय निहंगों और पुलिस अधिकारियों की बैठक के बाद लिया गया. निहंग थाना डिवीजन नंबर-4 पहुंचे थे और वहां से जाते समय उन्होंने कपल को अल्टीमेटम दिया.
रेस्टोरेंट के बाहर किया था प्रदर्शन
हाल ही में निहंग बाबा मान सिंह अपने समर्थकों के साथ कपल के रेस्टोरेंट के बाहर इकट्ठे हुए थे. उन्होंने शनिवार को एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह सोमवार को जालंधर पहुंचेंगे. जो कोई भी इस मामले पर बात करना चाहता है, वह आकर हमसे बात कर सकता है. बेहतर होगा कि आप इस मामले को ज्यादा न बढ़ाएं. पिछली बातों को ध्यान में रखते हुए मैं आपके साथ छोटे भाई की तरह पेश आऊंगा.

इसके साथ ही हिंदू नेता साध्वी देवी ठाकुर ने कुल्हड़ पिज़्जा कपल के समर्थन में एक वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा कि पगड़ी पहनने का कोई नियम नहीं है. अगर पगड़ी बांधकर कोई काम करना गलत है, तो पगड़ी बांधकर क्लबों और बारों में भी मत जाओ. मांस खाने वालों को मांस छोड़ देना चाहिए. केवल इस कपल को ही निशाना क्यों बनाया गया? कहते हैं कि सिखों के अलावा कोई भी पगड़ी नहीं पहन सकता.
- ‘मना करने पर लड़कों ने …’, बाइकर्स ग्रुप से भिड़ गई महक-परी, VIDEO हुआ वायरल
- महिला जेल प्रहरी से दोस्ती, कमरे में मिलने के लिए बुलाया और खींची अश्लील फोटो, फिर ब्लैकमेल कर…
- मीना बाजार में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, देखें वीडियो …
- MP में 22500 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती: अगले साल से भर्तियां करेगा “पुलिस भर्ती बोर्ड” हर वर्ष भरे जाएंगे 7500 रिक्त पद
- यूपी के बैंकों में 7200 करोड़ रुपए लावारिस: रकम RBI के पास ट्रांसफर, दावेदार न मिलने पर निष्क्रिय