जालंधर. निहंगों ने जालंधर में पहुंचकर फिर से पंजाब के जालंधर में कुल्हड़ पिज़्जा के खिलाफ प्रदर्शन किया. निहंगों ने कपल को 18 अक्टूबर यानी शुक्रवार तक का अल्टीमेटम दिया था और पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. आज निहंग सिंह शहर में फिर पहुंचकर कपल का विरोध करेंगे.
निहंग बाबा मान सिंह ने कहा कि अगर पुलिस ने 18 अक्टूबर तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, तो हम कपल का रेस्टोरेंट बंद करवा देंगे. यह निर्णय निहंगों और पुलिस अधिकारियों की बैठक के बाद लिया गया. निहंग थाना डिवीजन नंबर-4 पहुंचे थे और वहां से जाते समय उन्होंने कपल को अल्टीमेटम दिया.
रेस्टोरेंट के बाहर किया था प्रदर्शन
हाल ही में निहंग बाबा मान सिंह अपने समर्थकों के साथ कपल के रेस्टोरेंट के बाहर इकट्ठे हुए थे. उन्होंने शनिवार को एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह सोमवार को जालंधर पहुंचेंगे. जो कोई भी इस मामले पर बात करना चाहता है, वह आकर हमसे बात कर सकता है. बेहतर होगा कि आप इस मामले को ज्यादा न बढ़ाएं. पिछली बातों को ध्यान में रखते हुए मैं आपके साथ छोटे भाई की तरह पेश आऊंगा.

इसके साथ ही हिंदू नेता साध्वी देवी ठाकुर ने कुल्हड़ पिज़्जा कपल के समर्थन में एक वीडियो जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा कि पगड़ी पहनने का कोई नियम नहीं है. अगर पगड़ी बांधकर कोई काम करना गलत है, तो पगड़ी बांधकर क्लबों और बारों में भी मत जाओ. मांस खाने वालों को मांस छोड़ देना चाहिए. केवल इस कपल को ही निशाना क्यों बनाया गया? कहते हैं कि सिखों के अलावा कोई भी पगड़ी नहीं पहन सकता.
- मंदिरों में वेस्टर्न कपड़े पहनकर आने वालों की नो एंट्रीः भारतीय संस्कृति के अनुरूप कपड़े पहनने की अपील, हिंदू संगठनों ने मंदिरों में लगाए पोस्टर
- थाईलैंड की निलंबित पीएम पैटोंगटारन शिनावात्रा सियासी खिलाड़ी निकलीं, मंत्रिमंडल में ली धमाकेदार एंट्री
- BBL 2025-26 Full Schedule: बिग बैश लीग के 15वें सीजन का शेड्यूल हुआ जारी, 14 दिसंबर से आगाज, कब है फाइनल?
- CG Breaking News : ACB की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
- Bihar Crime: प्रेमी से मिलने गई शादीशुदा प्रेमिका का फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप