रणधीर परमार, छतरपुर। नशाखोरी के खिलाफ बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ी पहल की है। बागेश्वरधाम में आसपास के गांव के लोगों से भेंटकर उन्होंने दशहरा मिलन कार्यक्रम रखा। महाराज ने सभी को नशा न करने और नशीले पदार्थ नहीं बेचने की शपथ दिलाई। आसपास के दर्जनों गांव के लोगों ने शपथ लेते हुए कहा कि न तो वह स्वयं नशा करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। जो व्यक्ति गांव में नशाखोरी करेगा एवं नशीले पदार्थ बेचेगा उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। धीरेंद्र शास्त्री की इस पहल से यदि ग्रामीण सच्चे रूप से जुड़ते हैं तो यह पहल मील का पत्थर साबित होगी।

उल्लेखनीय है कि बागेश्वरधाम के आसपास के गांवों में बिकने वाली अवैध शराब को खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं। बागेश्वर धाम में अवैध शराब की बिक्री पर सख्ती बरती जा रही है लेकिन आसपास के गांव में अभी शराबखोरी हो रही है। ग्रामीण अपनी शपथ की रक्षा के लिए नशाखोरी से दूर रहेंगे तो उनके जीवन में भी एक बड़ा बदलाव आएगा। इस दौरान अगर कोई ग्रामीण व्यक्ति शराब बेचता है तो गांव व समाज के लोग उसको किसी भी मंगल कार्य में नहीं बुलाएंगे और उस व्यक्ति पर अर्थ दंड भी लगाया जाएगा। सभी ग्रामीणों ने इस बात की शपथ ली है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m