Rajasthan News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाराष्ट्र चुनाव कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। जयपुर हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत के दौरान गहलोत ने कहा कि चुनाव आयोग का रवैया अच्छा नहीं है।

उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है, जबकि चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। उनके मुताबिक, इस प्रक्रिया के लिए केवल दो दिन का समय मिलेगा, जो अब तक के इतिहास में पहली बार हो रहा है।
महाराष्ट्र चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल
अशोक गहलोत ने चुनाव आयोग से यह सवाल उठाया कि आखिर हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव एक साथ क्यों नहीं कराए गए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के लिए समय चाहिए होता है, क्योंकि कई बार मतगणना में देरी हो सकती है या शिकायतें दर्ज होती हैं, जिनका समाधान चुनाव आयोग करता है। इस पर गहलोत ने कहा, यह संकेत देता है कि चुनाव आयोग का रवैया सही नहीं है।
राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस एकजुट
राजस्थान में सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव के सवाल पर गहलोत ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सब मिलकर पूरी मेहनत कर रहे हैं। गहलोत ने कहा, मैंने सभी उम्मीदवारों से खुद बात की है और कहा है कि एकजुट होकर चुनाव लड़ें। गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि इसका निर्णय आलाकमान करेगा, और इस मुद्दे पर डोटासरा से भी चर्चा हुई है।
पढ़ें ये खबरें भी
- CG Breaking News : गोल बाजार की दुकानों में लगी भीषण आग, चार दुकानें जलकर खाक, इलाके में मची अफरा-तफरी
- विवाद बना बर्बादी की वजहः पहले बहू ने कुएं में लगाई छलांग, फिर ऐसा क्या हुआ कि जेठ की भी चली गई जान
- 60 साल के BJP पार्षद पर लगाए जबरन निकाह के दबाव के आरोप, फिर उसी के साथ बाइक पर बैठकर रवाना हुई 25 साल की लड़की, नेताजी बोले- ये तो मेरी पत्नी है…
- World Ozone Day पर पोस्टर एवं इन्वायरोथान प्रतियोगिता : मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- आने वाली पीढ़ियों के लिए ओजोन परत का संरक्षण हमारी जिम्मेदारी
- लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: डिप्टी रेंजर 3 हजार घूस लेते गिरफ्तार, घर बनवाने की परमिशन देने के एवज में की थी पैसों की डिमांड