Rajasthan News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाराष्ट्र चुनाव कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। जयपुर हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत के दौरान गहलोत ने कहा कि चुनाव आयोग का रवैया अच्छा नहीं है।

उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है, जबकि चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। उनके मुताबिक, इस प्रक्रिया के लिए केवल दो दिन का समय मिलेगा, जो अब तक के इतिहास में पहली बार हो रहा है।
महाराष्ट्र चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल
अशोक गहलोत ने चुनाव आयोग से यह सवाल उठाया कि आखिर हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव एक साथ क्यों नहीं कराए गए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के लिए समय चाहिए होता है, क्योंकि कई बार मतगणना में देरी हो सकती है या शिकायतें दर्ज होती हैं, जिनका समाधान चुनाव आयोग करता है। इस पर गहलोत ने कहा, यह संकेत देता है कि चुनाव आयोग का रवैया सही नहीं है।
राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस एकजुट
राजस्थान में सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव के सवाल पर गहलोत ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सब मिलकर पूरी मेहनत कर रहे हैं। गहलोत ने कहा, मैंने सभी उम्मीदवारों से खुद बात की है और कहा है कि एकजुट होकर चुनाव लड़ें। गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि इसका निर्णय आलाकमान करेगा, और इस मुद्दे पर डोटासरा से भी चर्चा हुई है।
पढ़ें ये खबरें भी
- स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं! अधिकारियों की बैठक कर मुख्य सचिव ने दिए सख्त निर्देश, मरीजों की सुविधा के लिए धामी सरकार का ये है प्लान…
- पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़: दिल्ली से 2 नाबालिग समेत 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, कैश समेत 30 लाख के जेवरात बरामद
- APMC संशोधन ला रहे थे, तब अरुण जेटली नहीं थे? भाजपा के दावों पर पवन खेड़ा का सवाल, वित्तमंत्री बोलीं- ‘ढीठपने का चेहरा है राहुल…’
- बिहार में नहीं थम रहा वोटर आईडी पर जारी घमासान, Tejashwi के ‘2 वोटर कार्ड’ का क्या है राज ?
- महाकाल मंदिर के गर्भगृह में जबरन घुसने का मामला: विधायक गोलू शुक्ला और उनके बेटे पर कार्रवाई तय, मंगलवार तक आएगी जांच रिपोर्ट