Rishabh Pant: ऋषभ पंत को बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद वो मैदान पर नहीं उतरे. उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने कीपिंग की थी, जब बैटिंग की बारी आई तो पंत ने बेखौफ अंदाज में फिफ्टी ठोकी.
Rishabh Pant: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में पहला टेस्ट चल रहा है. इस मुकाबले के चौथे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में फिफ्टी ठोकी. वो लंच तक 56 गेंदों में 53 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं. इस पारी का 48वां रन बनाते ही पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 2,500 रन पूरे किए. वो टेस्ट में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं, उन्होंने इस मामले में एमएस धोनी को पछाड़ा.
ऋषभ पंत ने 36वें टेस्ट की 62वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि एमएस धोनी ने 69 पारियों में 2,500 रन पूरे किए थे. इस मामले में तीसरे नंबर पर फारुख इंजीनियर हैं, जिन्होंने 82 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
पंत का टेस्ट करियर कैसा रहा है?
ऋषभ पंत का टेस्ट करियर अब तक बढ़िया रहा है. उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक 36 टेस्ट की 62 पारियों में 44.73 की औसत से 2,505* रन बनाए हैं.
विकेट के पीछे 136 शिकार
पंत के बल्ले से टेस्ट में 6 शतक और 12 अर्धशतक निकले. उनका हाई स्कोर 159 रन है. विकेट के पीछे 136 शिकार किए हैं, जिनमें 122 कैच और 14 स्टंपिंग शामिल हैं.
बेंगलुरु टेस्ट का लेखा जोखा
अगर बेंगलुरु टेस्ट की बात करें तो चौथे दिन बारिश के कारण खेल रुका हुआ है. भारत दूसरी पारी में 3 विकेट पर 344 रन बना चुका है और न्यूजीलैंड से सिर्फ 12 रन पीछे है. सरफराज खान शतक बना चुके हैं, जबकि पंत फिफ्टी पूरी कर चुके हैं. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है.
सरफराज का शतक, पंत की फिफ्टी
पहले दिन बारिश की वजह से टॉस नहीं हुआ था. दूसरे दिन टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 46 रनों पर सिमट गई थी और न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन बढ़िया बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 402 रन लगाकर 358 रनों की लीड हासिल की थी. अब टीम इंडिया दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 344 रन बना चुकी है. अभी वो 12 रन पीछे है. सरफराज खान 125 जबकि पंत 53 रनों पर नाबाद हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक