Rajasthan News: नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र संदीप को सीबीआई के आदेश पर पटना जेल से भीलवाड़ा लाया गया, जहां वह पुलिस कस्टडी में अपनी सप्लीमेंट्री परीक्षा दे रहा है। संदीप को सीबीआई ने राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज से नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया था।

भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. वर्षा अशोक कुमार सिंह के अनुसार, 21 वर्षीय संदीप को नीट पेपर सॉल्व करने के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। संदीप पहले एमबीबीएस प्रथम वर्ष के नियमित परीक्षा में शामिल नहीं हो सका था, लेकिन अब वह सप्लीमेंट्री परीक्षा दे रहा है। यह परीक्षा राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस द्वारा आयोजित की जा रही है।
पुलिस सुरक्षा में परीक्षा
सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने संदीप को परीक्षा देने की अनुमति दी थी, जिसके बाद उसे पुलिस सुरक्षा के साथ पटना से भीलवाड़ा लाया गया। परीक्षा केंद्र के बाहर सशस्त्र पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि छात्र पुलिस निगरानी में परीक्षा पूरी कर सके। यह परीक्षा 18 से 24 अक्टूबर तक चलेगी।
प्रिंसिपल डॉ. वर्षा ने बताया कि संदीप को राजस्थान यूनिवर्सिटी के नियमों के तहत परीक्षा दिलवाई जा रही है और पुलिस सुरक्षा के साथ सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- रायपुर देश में पहला शहर बना, जहां पार्थिवी सोसायटी में शुरू हुई वर्चुअल नेट मीटरिंग, 60 किलोवाट सोलर सिस्टम से 20 परिवारों को बिजली बिल में बड़ी राहत
- जीवनसाथी के साथ जिंदगी का अंतिम सफरः पिकअप ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी ठोकर, पति-पत्नी की मौत
- MP को मिलेगी सड़कों की सौगात: केंद्रीय मंत्री गडकरी विदिशा में 4400 करोड़ के 8 नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास, CM डॉ. मोहन ने कही ये बात
- इंस्टाग्राम से शुरू हुई मोहब्बत, अपहरण पर पहुंची : शादी की सहमति के बाद अलग हुई युवती, फिर प्रेमी ने कार में कर लिया अपहरण, 4 आरोपी गिरफ्तार
- विंटेज कार में ड्राइव पर निकले ज्योतिरादित्य सिंधिया: महाराज को देखने उमड़े लोग, हाथ हिलाकर किया अभिवादन


