चंकी बाजपेयी, इंदौर। त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं. जिस पर खाद्य विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर में टीम ने एक प्राइवेट बस से बड़ी मात्रा में मावा जब्त किया है. जिसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.

बता दें कि शनिवार को इंदौर खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए 700 किलोग्राम से अधिक नकली मावा पकड़ा है. यह मावा ग्वालियर से तीन इमली में लाया गया था. जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकी गई है. खाद्य अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया कि रिक्शा चालक यह मावा लेकर रहा था. सूचना मिलने पर खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की.

इसे भी पढ़ें- अस्पताल में बर्थडे सेलिब्रेट: महिला अधिकारी ने हॉस्पिटल में मनाया जन्मदिन, अब गिरी निलंबन की गाज

यह कार्रवाई उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए की गई है. नकली मावा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. इसकी रोकथाम के लिए खाद्य विभाग सख्त कार्रवाई कर रहा है. इस कार्रवाई से यह सुनिश्चित होगा कि इंदौर में बेचे जाने वाले खाद्य पदार्थ शुद्ध और सुरक्षित हो.

इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले हो जाएं सावधान! त्योहारी माहौल में साइबर ठग ऐसे बना रहे शिकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m