लखनऊ. 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव होना है. जहां सियासी माहौल गरमाया हुआ है. कई क्षेत्रीय दल महाराष्ट्र की सियासत में भी अपना सिक्का जमाने की जुगत में लगे हुए हैं. पिछले चुनाव में 2 सीट जीतने वाली सपा ने 4 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं. ये फैसला सपा ने तब लिया जब उसकी सीट शेयरिंग को लेकर महाविकास अघाड़ी गठबंधन से बातचीत चल रही है. हालांकि, इस फैसले को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि अगर सीटों को लेकर सपा की बात नहीं बनती तो भी वह अकेले चुनाव लड़ने को तैयार है.
इसे भी पढ़ें- UP में होगी शराबबंदी! योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बड़ा दावा, जानिए आखिर क्यों कही ये बात…
बता दें कि महाराष्ट्र सपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी ने 4 कैंडिडेट के ऐलान करने को लेकर सोशल मीडिया (X) पर एक पोस्ट भी लिखते हुए कहा, सपा की MVA से मांग सिर्फ उन्हीं सीटों की है, जिस पर पार्टी मजबूती की स्थिति में है और चुनकर आने की ताकत रखती है. सपा ने महाराष्ट्र विधानसभा के 4 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, जिसमें मानखुर्द शिवाजी नगर से अबू आसिम आज़मी, भिवंडी पूर्व से रईस शेख, भिवंडी पश्चिम से रियाज आज़मी और मालेगांव से शाने हिंद का नाम शामिल हैं. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्री. अखिलेश यादव जी की महाविकास आघाड़ी के नेताओं से बात जारी है और जल्द ही सपा के अन्य सीटों के प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ेंं- ‘धोखा देकर पार्टी तोड़ी, सरकार गिराई और’… महाराष्ट्र के सियासी अखाड़े में गरजे अखिलेश यादव, भाजपा को लेकर दे डाला बड़ा बयान
पिछले चुनाव में 7 सीटों पर लड़ा था चुनाव
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में सपा ने 7 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा था. जहां सपा को 2 सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि, 5 सीटों पर जमानत भी नहीं बच पाई थी. ऐसे में एक बार फिर सपा अपनी किस्मत आजमाने को तैयार है. हाल ही में हुए जम्मू कश्मीर चुनाव में भी सपा ने 20 उम्मीदावरों को मैदान में उतारा था, लेकिन एक भी सीट पर जीत नसीब नहीं हुई थी.