Women’s T20 WC Final: यह पहली बार होगा जब T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक नया चैंपियन बनेगा, क्योंकि साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड दोनों टीमों ने पहले कभी खिताब नहीं जीता है.

Women’s T20 WC Final: जिस पल का सभी को इंतजार था, वो घड़ी आ चुकी है. 3 अक्टूबर को शुरू हुए महिला टी20 विश्व कप 2024 का आज फाइनल मुकाबला खेला जाना है. जिसमें साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले का टॉस 7 बजे होगा, जबकि 7 बजकर 30 मिनट पर पहली गेंद डाली जाएगी. यह दोनों टीमें कभी भी टी20 विश्व कप का खिताब नहीं जीती हैं, इसलिए इस बार नया चैंपियन मिलना तय है.

महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर को हुआ था. जिसमें कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया है. इन सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया था. सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद आज साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड खिताबी जंग में आमने-सामने होंगी.

फाइनल में पहुंचने की कहानी

साउथ अफ्रीका लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. पिछली बार उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस बार उसने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पिछली हार का बदला लिया और फाइनल का टिकट हासिल किया. वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को मात देकर फाइनल में जगह बनाई.

महिला टी20 विश्व कप 2024 फाइनल मैच की जानकारी

तारीख- 20 अक्टूबर 2024, रविवार
स्थान-दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
समय-भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग- डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट
टीवी पर- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

साउथ अफ्रीका का स्क्वाड

लौरा वोलवार्ड (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, क्लो ट्रायॉन, मारिजेन कप्प, सुने लुस, नादिन डी क्लर्क, एनेरी डर्कसन, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने, अयंदा हलुबी, सेशनी नायडू, मिके डी रिडर.

न्यूजीलैंड महिला टीम

सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), रोजमेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास, मौली पेनफोल्ड, जेस केर, हन्ना रोवे, लेह कास्पेरेक.