Central Government removed DGCA chief Vikram Dev Dutt: देश में यात्री विमानों को लगातार बम से उड़ाने (Bomb threats In Flights) की मिल रही धमकी के बाद केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। केंद्र ने DGCA प्रमुख विक्रम देव दत्त (vikram dev dutt) को हटा दिया है। देवदत्त को कोयला सचिव नियुक्त किया गया है। ये कार्रवाई शनिवार को एक साथ 30 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी (bomb Threat In 30 planes) मिलने के बाद की गई है। इस संबंध में सिविल एविएशन मिनिस्ट्री (civil aviation ministry) और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी से डिटेल रिपोर्ट मांगी है। CISF, NIA और IB को भी रिपोर्ट मांगी है।

‘मम्मी-पापा मेरी कोई गलती नहीं थी फिर भी टीचर ने मुझे…’, शिक्षक की इस करतूत के बाद 11वीं के छात्र ने लगाई फांसी, मरने से पहले बनाया वीडियो मैसेज

इधर एक साथ 30 धमकियां मिलने के बाद विमान कंपनियों के बड़े अधिकारियों ने ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के अफसरों से मुलाकात की। ब्यूरो के डायरेक्टर जनरल जुल्फिकार हसन ने उन्हें भरोसा दिलाया कि भारतीय आकाश पूरी तरह सुरक्षित है।

सुशील कुमार शिंदे का “प्रायश्चित”: पूर्व गृहमंत्री ने खोली कांग्रेस के तुष्टिकरण की पोल! ‘भगवा आतंकवाद’ के बयान पर बोले- ‘जो पार्टी ने कहा था, मैंने वही बोला…’- Sushil kumar Shinde

इन घटनाओं के बाद केंद्र सरकार ने DGCA प्रमुख विक्रम देव दत्त को उनके पद से हटाकर कोयला मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया है। इस बदलाव को धमकी से जुड़े मामलों के साथ जोड़ा जा रहा है। विमानों की सुरक्षा को लेकर उठे सवालों के बीच, यह कदम सरकार की सख्ती को दर्शाता है। विमानन क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक में यह तय किया गया कि भविष्य में ऐसे मामलों से निपटने के लिए और सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Remo Dsouza: रेमो डिसूजा ने डांस ग्रुप से की 12 करोड़ की ठगी, पत्नी लिजेल समेत 7 लोगों पर पुलिस ने दर्ज किया केस

एक हफ्ते में 200 करोड़ का नुकसान  
बम की धमकी मिलने पर विमान को तय स्थान के बजाय नजदीकी हवाई अड्डे पर उतारा जाता है। इससे न केवल ईंधन का खर्च बढ़ता है, बल्कि यात्रियों को होटल में ठहराने और फिर से विमान की जांच का भी इंतजाम करना पड़ता है। रिपोर्ट के अनुसार, हर इमरजेंसी लैंडिंग में लगभग 3 करोड़ रुपये का खर्च होता है। इस हफ्ते 70 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को धमकी मिली, जिससे कुल 200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

लॉरेंस बिश्नोई का अगला टारगेट राहुल गांधी होना चाहिए! इस फेमस एक्टर ने कर डाली विवादास्पद मांग, FIR दर्ज

लंदन और दुबई जा रही फ्लाइट में बम की धमकी

शुक्रवार की देर रात एअर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा एयरलाइंस की एक-एक फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई। इनमें से दिल्ली से लंदन जा रही विस्तारा की फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट डायवर्ट किया गया। जबकि 189 पैसेंजर्स को लेकर दुबई जयपुर आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (IX-196) की जयपुर में रात 1:40 बजे इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जांच में दोनों ही विमानों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

बता दें कि मुंबई की पुलिस ने फ्लाइट में बम रखने की झूठी खबर फैलाने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है।

‘हम लाख छुपाए प्यार मगर, दुनिया को पता….’, रूम में बॉयफ्रेंड के साथ थी युवती, घरवालों के आते ही लोहे के बक्से में छिपाया, मगर….. Watch Video

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H