Bihar Assembly By-Poll: बिहार विधानसभा उपचुनाव की चार सीटों के लिए महागठबंधन ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। तीन सीट पर आरजेडी (RJD) और 1 सीट पर सीपाआई माले चुनाव लड़ेगी। राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह और वीआईपी नेताओं की मौजूदगी में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। कैंडिडेट के नाम का ऐलान करते हुए महागठबंधन ने सभी सीटों पर जीत का दावा भी किया।
भोजपुर के तरारी विधानसभा सीट से माले उम्मीदवार राजू यादव, गया के बेलागंज से आरजेडी उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह, इमामगंज से आरजेडी उम्मीदवार रौशन कुमार मांझी उर्फ राजेश मांझी और कैमूर के रामगढ़ से आरजेडी उम्मीदवार अजीत कुमार सिंह को टिकट दिया गया है।
इस तरह बिहार में महागठबंधन ने अपनी चारों सीटों पर नामों का ऐलान कर दिया है, जिसमें तीन सीटें आरजेडी के खाते में और एक सीट सीपीआईएमएल के खाते में गई है. महागठबंधन ने सभी सीटों पर जीत का दावा भी किया।
Delhi Bomb Blast: दिल्ली बम ब्लास्ट पर गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट, NIA करेगी मामले की जांच
बता दें कि एनडीए के घटक दलों ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पहले ही कर दी है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने इमामगंज सीट से अपनी बहू दीपा मांझी को मैदान में उतारा हैय़ वहीं जडीयू ने बेलागंज सीट से मनोरमा देवी को टिकट देने का फैसला किया है। तरारी और रामगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी के कैंडिडेट होंगे. बीजेपी ने विशाल प्रशांत को तरारी सीट से और अशोक कुमार सिंह को रामगढ़ सीट से प्रत्याशी बनाया है।
जदयू उम्मीदवार मनोरमा देवी के पति पर नक्सलियों को कारतूस सप्लाई का आरोप
JDU ने बेलागंज विधानसभा सीट से JDU नेत्री और पूर्व MLC मनोरमा देवी को मैदान में उतारा है। मनोरमा देवी और उनका परिवार हमेशा विवादों में रहा है। पिछले महीने 19 सितंबर को नेशनल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) ने मनोरमा देवी के रामपुर स्थित आवास पर छापेमारी की थी। सूत्रों की माने तो नक्सली गतिविधियों को लेकर यह छापेमारी की गई थी। मनोरमा देवी के पति बिंदेश्वरी प्रसाद यादव जिनको बिंदी यादव के नाम से जाना जाता था, पर नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करने का आरोप लगा था। इस मामले में बिंदी यादव की गिरफ्तारी भी हुई थी। माना गया कि उसी नक्सली मामले में NIA ने छापेमारी की और मनोरमा देवी से पूछताछ भी किया।
13 नवंबर को होगा उपचुनाव के लिए मतदान
बता दें कि भोजपुर के तरारी, कैमूर के रामगढ़ और गया के बेलागंज और इमामगंज से विधायक सांसद बन चुके हैं। उपचुनाव में बीजेपी, जदयू, आरजेडी और भाकपा (माले) के अलावा प्रशांत किशोर भी अपने उम्मीदवार उतारेंगे। बिहार में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 30 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें