लखनऊ. कई राज्यों में करोड़ों रुपये की ठगी का बड़ा ठग कमिश्नरेट पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. आरोपी लंबे समय से विभिन्न राज्यों की पुलिस को चकमा दे रहा था. आखिरकार आरोपी कन्हैया लाल शर्मा को हजरतगंज पुलिस ने धर दबोचा है. इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को ये सफलता मिली है.
बता दें कि कन्हैया लाल को पकड़ने के लिए दिल्ली, मुंबई की पुलिस के साथ बांदा, वाराणसी, लखनऊ, महोबा और कानपुर पुलिस भी कई बार इसके अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे चुकी है. लेकिन हर बार कन्हैया कानून के हाथ से बचता रहा. हालांकि अब पुलिस को सफलता हाथ लग गई है और उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया है.
इसे भी पढ़ें : नदी में मिली प्राचीन मूर्ति, इतिहासकार और पुरातत्वविद भी नहीं कर पा रहे आंकलन
कन्हैया अपनी खुद की कंपनी बनाकर कई करोड़ रुपये का गबन कर चुका है. बड़े-बड़े कारोबारियों को सरकारी ठेका पट्टा दिलवाने के नाम पर वह लोगों से बड़ी रकम लेकर फर्जी चेक दे देता था. इसके बाद वो खुद चंपत हो जाता था. कन्हैया ने आलीशान अपार्टमेंट में अपना ऑफिस बनाया था. साथ ही सारी गतिविधियों को संचालति करने के लिए ऑफिस में नियुक्ति भी कर रखी थी.
हमशक्ल देता रहा पुलिस को चकमा
कन्हैया की चालाकी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह ऑफिस में अपने ही हमशक्ल को बैठाकर रखता था. जिससे कि पुलिस उसे पकड़ न पाए. शायद यही वजह है कि पुलिस अब तक आरोपी को पकड़ नहीं पाई थी. हालांकि बाद में DCP सेंट्रल रवीना त्यागी के निर्देशन में हजरतगंज पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बुना. जिसमें कन्हैया लाल फंस गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक