Rajasthan News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला करने वाले आरोपियों के घर पर रविवार को जेडीए ने बुलडोजर चलाया। रजनी विहार में मंदिर और पार्क की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाते हुए, JDA ने नसीब चौधरी और उसके बेटे भीष्म चौधरी द्वारा बनाए गए दो कमरों के ढांचे को ढहा दिया।

अवैध कब्जे पर कार्रवाई
17 अक्टूबर की रात रजनी विहार स्थित एक मंदिर में शरद पूर्णिमा के कार्यक्रम के दौरान RSS कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला किया गया था, जिसमें करीब 10 लोग घायल हुए। हमले का आरोप नसीब चौधरी और उसके बेटे पर था, जिनको पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया। जेडीए ने हमले के बाद उनके घर के अवैध निर्माण की जांच की और नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा, लेकिन जवाब न मिलने पर बुलडोजर कार्रवाई की गई।
सामान सहित अतिक्रमण हटाया गया
कार्रवाई के दौरान अवैध ढांचे से बड़े-बड़े ड्रम और जिम का सामान मिला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए, जिन्होंने नसीब चौधरी को भूमाफिया बताते हुए कहा कि हमला सोच समझकर और मंदिर की जमीन पर कब्जा करने के लिए किया गया था।
पढ़ें ये खबरें भी
- अपराध का अंजाम मौतः 1 लाख का इनामी अपराधी एनकाउंटर में ढेर, लंबे समय से पुलिस को दे रहा था चकमा
- सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर आयोजित भारत पर्व में शामिल हुए सीएम साय, कहा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लौहपुरुष की विरासत को और सशक्त बनाया
- प्रेग्नेंट थी मॉडल खुशबू: शॉर्ट पीएम में हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस ने कासिम को लिया हिरासत में
- आस्था की अंतिम यात्रा: ओंकारेश्वर में पुणे से नर्मदा परिक्रमा करने आए दंपत्ति की डूबने से मौत, कॉस्मेटिक की दुकान चलाते थे
- छत्तीसगढ़ की खराब सड़कों पर सुनवाई : शपथ पत्र पेश नहीं करने पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सरकार से पूछा – कब तक सुधरेगी नेशनल हाईवे की सड़क

