Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जर्मनी और लंदन के 6 दिवसीय विदेश दौरे से रविवार को वापस लौट आए। जयपुर एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि उनकी सरकार पार्टी के संकल्प पत्र के हर वादे को पूरा करेगी और इस दौरे से राज्य में निवेश के नए अवसर आएंगे, जिससे राजस्थान में बड़ा बदलाव होगा। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान उन सपनों को पूरा करेगा जो हमने जनता के साथ मिलकर देखे हैं।

राजस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे
एयरपोर्ट से सीएम भजनलाल भाजपा दफ्तर पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने जो भी वादे किए हैं, उन्हें एक-एक करके पूरा किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि राजस्थान जल्द ही नई ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने राज्य में पानी की समस्या के समाधान के लिए प्रधानमंत्री मोदी से बात की और बताया कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) जल्द ही उद्घाटन के लिए तैयार है।
कांग्रेस पर हमला
सीएम भजनलाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव के दौरान यमुना जल समझौते को रद्द करने की बात की थी, लेकिन यह केवल एक सपना ही रह गया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बिजली क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और 2 लाख 24 हजार करोड़ रुपये के समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। किसानों को दिन में बिजली देने का वादा 2027 तक पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार युवाओं से किए गए वादों को पूरा कर रही है। एक साल में 90 हजार नौकरियों की मंजूरी दी गई है, जो एक ऐतिहासिक कदम है। उपचुनावों पर बात करते हुए सीएम ने बताया कि भाजपा ने छह सीटों पर मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं और भाजपा सभी सीटों पर बड़े अंतर से जीत हासिल करेगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- अपराध का अंजाम मौतः 1 लाख का इनामी अपराधी एनकाउंटर में ढेर, लंबे समय से पुलिस को दे रहा था चकमा
- सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर आयोजित भारत पर्व में शामिल हुए सीएम साय, कहा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लौहपुरुष की विरासत को और सशक्त बनाया
- प्रेग्नेंट थी मॉडल खुशबू: शॉर्ट पीएम में हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस ने कासिम को लिया हिरासत में
- आस्था की अंतिम यात्रा: ओंकारेश्वर में पुणे से नर्मदा परिक्रमा करने आए दंपत्ति की डूबने से मौत, कॉस्मेटिक की दुकान चलाते थे
- छत्तीसगढ़ की खराब सड़कों पर सुनवाई : शपथ पत्र पेश नहीं करने पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सरकार से पूछा – कब तक सुधरेगी नेशनल हाईवे की सड़क
