Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मानसून की विदाई के बावजूद कई इलाकों में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। इससे प्रदेश में सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग (IMD) ने 5 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

हल्की बारिश और तापमान की स्थिति रविवार को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान जैसलमेर में 39.2°C और न्यूनतम माउंट आबू में 14.4°C रहा। अधिकांश हिस्सों में नमी की मात्रा 55% से 90% के बीच रही।
तीन घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी जयपुर, दौसा, करौली, नागौर, और सीकर जिलों के लिए अगले तीन घंटों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ मेघगर्जन की संभावना जताई गई है। बता दें कि मुख्य जिलों का तापमान 39.2°C, बीकानेर: 39°C, फलौदी: 38.2°C, पिलानी: 37.7°C, चूरू: 37.9°C, जयपुर: 36.6°C, कोटा: 36.3°C, बाड़मेर: 35°C रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, इस बार दिसंबर से जनवरी के बीच राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। तापमान पहले से ही अक्टूबर मध्य में 15°C से नीचे आ गया है, जो संकेत देता है कि इस बार सर्दी पिछले वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
पढ़ें ये खबरें भी
- IPS TRANSFER : प्रदेश में आईपीएस अफसरों का तबादला, देखे किन्हें मिली कहां की जिम्मेदारी
- 23 अप्रैल महाकाल आरती: त्रिशूल-त्रिनेत्र और ॐ अर्पित कर भगवान महाकाल का अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- 23 April Horoscope : इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, जानें कैसा रहेगा आज का दिन …
- Bihar Morning News: पटना के मरीन ड्राइव पर दिखेगा एयर शो का अद्भुत नजारा, राबड़ी आवास पर महागठबंधन घटक दल की बैठक, BSP कार्यालय में जिलाध्यक्षों की बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर
- Rajasthan Paper Leak Case: मुख्य आरोपी पंकज भांभू को कोर्ट में हाज़िर होने का नोटिस, घर पर ढोल बजाकर मुनादी