आगरा। ‘शक’ रिश्तों में दरार डाल देता है और जब बात पति-पत्नी के बीच आती है तो पूरी की पूरी जिंदगी तबाह और बर्बाद हो सकती है। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया हैं। जहां पति के शक करने पर पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई। अब वापस ससुराल लौटने के लिए पत्नी ने शर्त रख दी है। पति ने पुलिस से मदद मांगी तो केस को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया गया। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…

यह पूरा मामला आगरा सिटी का है। करवा चौथ के दिन (21 अक्टूबर) परिवार परामर्श केंद्र के पास एक दंपति पहुंचा। जहां पति-पत्नी के बीच बहसबाजी शुरू हो गई। पत्नी ने बताया कि मेरी शादी पिछले साल हुई थी। मैं अपने पति से बहुत प्यार करती हूं, लेकिन ये मुझ पर शक करते हैं। शक की वजह से मैं परेशान हो गई हूं।

ये भी पढ़ें: करवा चौथ पर शॉपिंग करने गई पत्नी, आशिक संग बाजार से फरार हो गई 2 बच्चों की मां, बाइक लेकर इंतजार करता रहा पति

पत्नी ने रखी ये शर्त

पत्नी ने बताया कि मुझे शेयर मार्केटिंग में दिलचस्पी है। मेरा एक दोस्त, जो शेयर मार्केट का अच्छा जानकार है। इसलिए मैं उससे फोन पर बात करती हूं, लेकिन मेरे पति को लगता है कि मेरा उसके साथ कुछ चक्कर चल रहा है। मैंने पति को कई बार समझाया, लेकिन वे मेरे साथ झगड़ा करते है। इसलिए मैं अपने मायके चली गई। इतना ही नहीं पत्नी ने ससुराल वापस लौटने के लिए शर्त रख दी। उसने कहा कि जब तक मेरे पति चरित्र पर शक करना नहीं छोड़ेंगे मैं घर (ससुराल) वापस नहीं लौटूंगी।

पति ने कही ये बात

वहीं पति ने कहा कि जब से हमारा विवाह हुआ है। पत्नी बस उसी दोस्त के साथ फोन पर बात करते रहती है। मैंने इसके लिए कई बार टोका, लेकिन वह नहीं सुनती है। पत्नी से कहा भी कि उस दोस्त से दोस्ती तोड़ दे, लेकिन वो नहीं मानी। वह मुझसे झगड़ा करके मायके चली गई। पति ने कहा कि जब तक वह दोस्त से बात करना नहीं छोड़ती, मेरे घर में उसके लिए कोई जगह नहीं है।

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: उत्तराखंड के CM पुष्कर धामी ने मनाया करवा चौथ, UP के डिप्टी सीएम ने सुहागिन महिलाओं को दी शुभकामनाएं, यहां देखें तस्वीरें

परामर्श केंद्र में भी नहीं बनी बात, दे डाली अगली तारीख

दंपति की बात सुनने के बाद परामर्श केंद्र ने समझाने की कोशिश की। इसके बावजूद दोनों में सुलह नहीं हो पाया। जिसके बाद परामर्श केंद्र ने दंपति को अगली तारीख दे दी। अब इस मामले में क्या फैसला होता है, यह अगली तारीख पर देखने वाली बात होगी। फिलहाल पति अपने घर में और पत्नी अपने मायके में रह रही है।