शब्बीर अहमद, भोपाल। बुधनी उपचुनाव में सपा के उम्मीदवार का ऐलान करने के बाद के बाद कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। कांग्रेस के बागी नेता की नाराजगी और दलबदल के बाद पार्टी अब सक्रिय हो गई है। साथ ही इंडिया गठबंधन में पड़ी फूट को भी मैनेज करने की तयारी की जा रही है।
कांग्रेस बुधनी चुनाव समिति के सदस्य शैलेंद्र पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी से बातचीत करेंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा। गठबंधन में फूट की बात को उन्होंने निराधार बताया और कहा कि टिकट फाइनल करने से पहले हमने मध्यप्रदेश समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष से राय ली थी।
बता दें कि कांग्रेस नेता अर्जुन आर्य ने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाकर पार्टी छोड़ दी थी। कांग्रेस की ओर से बुधनी प्रत्याशी के नाम का ऐलान होने के चंद घंटों बाद ही सपा ने अर्जुन को बुधनी से टिकट दे दिया। जिसके बाद यह माना जा रहा था कि इण्डिया गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक