अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। दीवाली त्योहार के बीच कटनी के 40 गांव के ग्रामीण परेशान हैं। दरअसल, जिस बैंक में उनका खाता है, वहां उन्हें पैसे निकालने नहीं दिए जा रहे हैं। जिससे परेशान होकर सभी ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है। इस मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक ने समस्या निराकरण करवाने का आश्वासन दिया है।
ढीमरखेड़ा तहसील मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर पहरुआ गांव पडता है। यहां पर स्थित इंडियन बैंक में आदिवासी क्षेत्र के तकरीबन 40 गांव के ग्रामीण परेशान हैं। उनका कहना है कि वे सुबह से बैंक में आते हैं और कैश न मिलने पर शाम को निराश होकर वापस चले जाते हैं। जिसके बाद अंत में उन्हें खुद का पैसा निकालने के लिए सीएम हेल्पलाइन का सहारा लेना पड़ गया। लेकिन फिर भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है।
मामले में बैंक के कर्मचारी-अधिकारी ग्राहकों से ठीक व्यवहार भी नहीं करते हैं। मामले में बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने अधिकारियों से चर्चा कर समस्या निराकरण करवाने का आश्वासन दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक