जालंधर. पंजाब में पलारी जलाने से चारों तरफ वातावरण दूषित हो रहा है। इसे लेकर सरकार अब अहम कदम उठाते हुए कार्रवाई कर रही है। इस सख्ती से कुछ लोग सुधर गए हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो अभी पलारी जलाने का काम कर रहे हैं जिससे आसपास का वातावरण बेहद दूषित हो रहा है। आंकड़ों की माने तो अन्य राज्यों की अपेक्षा पंजाब में पलारी जलाने के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, जिससे लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता भी जा रहा है।
आंकड़ों की माने तो कार्यवाही के बाद भी पराली जलाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे पर्यावरण की चिंता बढ़ गई है। आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक, 15 सितंबर से 19 अक्टूबर तक पराली जलाने की कुल 2,733 घटनाएं दर्ज की गईं। इनमें से अधिकतर मामले पंजाब में दर्ज किये गये हैं। यह एक चिंतनीय विषय बन कर सरकार के सामने आ गया है।

पंजाब में 1,393 मामले सामने आए, जो बाकी सभी राज्यों से दोगुना है। इसके बाद यूपी का नंबर है, जहां पराली जलाने के 687 मामले सामने आए हैं। जबकि हरियाणा में 642 और दिल्ली में 11 मामले सामने आए हैं। सभी राज्यों में लगातार प्रशासन पलारी जलाने को लेकर लोगों में अभियान चला रहे हैं और यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि पलारी जलाने से आसपास के वातावरण और प्रदूषण में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी होती है।
- ‘2-4 सीटों से फर्क नहीं पड़ता’, सीट बंटवारे पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, लेकिन सामने रख दी ये बड़ी शर्त
- Rajasthan News: कोटा में NEET-JEE छात्रों के डमी एडमिशन पर हाईकोर्ट सख्त, अभिभावकों को लगाई फटकार- SIT करेगी जांच
- भुवनेश्वर महिला कांस्टेबल हत्याकांड: पति पर हत्या का आरोप, शव कार में छिपाकर ले गया था ऑफिस
- Dolphin School Case : कभी राजधानी के नामचीन लोगों में शामिल रहे राजेश शर्मा ने दिवंगत पत्नी को दी गमगीन विदाई, शामिल रहे गिनती के लोग…
- बड़ी खबरः एसडीएम अरविन्द माहौर निलंबित, मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने पोस्ट कर दी जानकारी, जानिए क्या है मामला