धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां शौच के लिए गई एक नाबालिग से कट्टे की नोक पर दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है। मामला जिले की मालनपुर का है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।  

‘बुढ़ापे के सहारे’ ने छोड़ा हाथ: बहू-बेटे ने बुजुर्ग दंपति को घर से धक्का देकर निकाला, दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर

नाबालिग बच्ची की मां ने बताया कि 12 तारीख को उनकी बच्ची दोपहर के समय शौंच के लिए जा रही थी। तभी रास्ते में आरोपी ने उसे पकड़ लिया और उसको जबरदस्ती उठाकर धर्मशाला के कमरे में ले गया। आरोपी के पास एक कट्टा भी था और बच्ची के छाती से कट्टा लगा दिया उसके बाद कमरे के अंदर जबरदस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था। बच्ची जोर जोर से चिल्लाने लगी तो पड़ोसी  ने आवाज सुनी और चिल्लाते हुई मौके पर पहुंचा तो आरोपी नाबालिग बच्ची को छोड़कर भाग गया। 

जबलपुर लव जिहाद का मामला! : पुलिस ने की विशेष समुदाय के युवक के घर की सर्चिंग, दोनों नहीं मिले, 12 नवंबर विवाह की सुनवाई तारीख

पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी ने कट्टे दिखाते हुए कहा कि थाने में शिकायत की तो पूरे परिवार को जान से मार दूंगा। जिसको लेकर परिवार डरा हुआ था, लेकिन मौका मिलते ही परिवार के लोग मालनपुर थाने में पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m