कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है, ऐसे में श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत की। इस दौरान मंत्री राकेश शुक्ला ने विजयपुर सीट पर बड़ी जीत का दावा किया है। राकेश शुक्ला का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे 5 साल चुनाव की तैयारी करते हैं और कार्यकर्ताओं के बल पर ही हमने सरकार भी बनाई।  

हम भारी बहुमत से विजयपुर विधानसभा चुनाव जीत कर आएंगे

मंत्री शुक्ला ने कहा मध्य प्रदेश से 29 सांसदों की माला मोदी जी के गले में पहनाने का काम हमने किया है, आज जब विजयपुर चुनाव है वहां भी हमारे सभी कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेतृत्व पूरी तरह से कमर कस के तैयार है। हमारे प्रत्याशी पूर्व से ही घोषित है, इसलिए कांग्रेस को आज मंथन करने की जरूरत है। हम भारी बहुमत से विजयपुर विधानसभा चुनाव जीत कर आएंगे। हमारी मीटिंगों का दौर भी शुरू होने जा रहा है,वरिष्ठ नेतृत्व भी वही रहेगा। बहुत अच्छे से चुनाव जीतने जा रहे हैं। 

इस बार बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा

विजयपुर विधानसभा के मतदाताओं ने सबसे ज्यादा मौका कांग्रेस को दिया है ऐसे में इस बार क्या चुनौती रहने वाली है इस सवाल पर मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि इस बार बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता और रामनिवास रावत जी के साथ जो लोग आए हैं वह सभी मिलकर काम कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी इसलिए बहुत प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगी।  

कांग्रेस सिर्फ भृम फैलाने का काम करती रही हैं 

कांग्रेस के द्वारा जनमत खरीद कर लोकतंत्र के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा जा रहा है कि जनता इस बार बीजेपी को सबक सिखाएगी। इस सवाल पर मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा हाल ही के 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस यही सब कह रही थी। लेकिन जब रिजल्ट आया तो प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा ने अपनी सरकार बनाई। कांग्रेस सिर्फ भृम फैलाने का काम करती रही हैं नतीजा सबके सामने आएंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m