Rajasthan News: करवा चौथ की रात, जो सात जन्मों के रिश्ते का प्रतीक मानी जाती है, इस बार राजधानी जयपुर में एक दर्दनाक घटना लेकर आई। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के नांगल सिरस गांव में पति-पत्नी ने घरेलू विवाद के बाद आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान 38 वर्षीय घनश्याम बुनकर और 35 वर्षीय मोना के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात करीब 1:30 बजे महिला का शव बरामद हुआ। इसके बाद पति घनश्याम ने भी अपनी जान दे दी। घनश्याम ने आत्महत्या से पहले अपने भाई को एक वॉट्सएप मैसेज भेजा, जिसमें उसने हार मानने की बात कही और अपनी पत्नी की मौत की जानकारी दी।
मृतक घनश्याम बुनकर नेटवर्क मार्केटिंग का काम करता था, जो अपनी पत्नी मोना, 13 साल के बेटे आयुष और 8 साल की बेटी निक्की के साथ रहता था। आत्महत्या से पहले उसने अपने भाई को वॉट्सएप पर मैसेज भेजा, जिसमें घनश्याम ने लिखा कि भाई मैं हार गया। साथ ही उसने दो अन्य व्यक्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि वह आपकी मदद करेंगे और आप मेरी आईडी पर काम कर लेना।
हरमाड़ा थाने के एसएचओ उदयभान के अनुसार मामले की शुरुआती जांच में गृह क्लेश की बात सामने आई है। जो इस दुखद अंत का कारण बनी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पढ़ें ये खबरें भी
- बागेश्वर धाम में पुलिस की रेड: SDOP ने दी पहली और आखिरी चेतावनी, कहा- अवैध गतिविधि करते हुए मिले तो…
- भरे बरसात में ‘निरहुआ’ से जाड़ का जुगाड़ मांग रही हैं आम्रपाली दुबे! दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा दिनेश लाल यादव का यह गाना
- सतना में दिनदहाड़े फायरिंग: व्यापारी के घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने चलाई गोली, इलाके में दहशत का माहौल
- TRANSFER BREAKING : IAS, PCS और सचिवालय सेवा के अफसरों का ट्रांसफर, आदेश जारी, देखिए सूची
- माननीय सांसद जी लापता हैं… खोजकर लाने वाले को दिया जाएगा पूरे 150 रुपए का इनाम, आखिर जनता ने क्यों किया ऐसा पोस्ट?