Rajasthan News: करवा चौथ की रात, जो सात जन्मों के रिश्ते का प्रतीक मानी जाती है, इस बार राजधानी जयपुर में एक दर्दनाक घटना लेकर आई। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के नांगल सिरस गांव में पति-पत्नी ने घरेलू विवाद के बाद आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान 38 वर्षीय घनश्याम बुनकर और 35 वर्षीय मोना के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात करीब 1:30 बजे महिला का शव बरामद हुआ। इसके बाद पति घनश्याम ने भी अपनी जान दे दी। घनश्याम ने आत्महत्या से पहले अपने भाई को एक वॉट्सएप मैसेज भेजा, जिसमें उसने हार मानने की बात कही और अपनी पत्नी की मौत की जानकारी दी।
मृतक घनश्याम बुनकर नेटवर्क मार्केटिंग का काम करता था, जो अपनी पत्नी मोना, 13 साल के बेटे आयुष और 8 साल की बेटी निक्की के साथ रहता था। आत्महत्या से पहले उसने अपने भाई को वॉट्सएप पर मैसेज भेजा, जिसमें घनश्याम ने लिखा कि भाई मैं हार गया। साथ ही उसने दो अन्य व्यक्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि वह आपकी मदद करेंगे और आप मेरी आईडी पर काम कर लेना।
हरमाड़ा थाने के एसएचओ उदयभान के अनुसार मामले की शुरुआती जांच में गृह क्लेश की बात सामने आई है। जो इस दुखद अंत का कारण बनी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पढ़ें ये खबरें भी
- IPS TRANSFER : प्रदेश में आईपीएस अफसरों का तबादला, देखे किन्हें मिली कहां की जिम्मेदारी
- 23 अप्रैल महाकाल आरती: त्रिशूल-त्रिनेत्र और ॐ अर्पित कर भगवान महाकाल का अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- 23 April Horoscope : इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत, जानें कैसा रहेगा आज का दिन …
- Bihar Morning News: पटना के मरीन ड्राइव पर दिखेगा एयर शो का अद्भुत नजारा, राबड़ी आवास पर महागठबंधन घटक दल की बैठक, BSP कार्यालय में जिलाध्यक्षों की बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर
- Rajasthan Paper Leak Case: मुख्य आरोपी पंकज भांभू को कोर्ट में हाज़िर होने का नोटिस, घर पर ढोल बजाकर मुनादी