Rajasthan News: धौलपुर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने सोमवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को व्यवस्थाएं सुधारने के लिए कड़े निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने चिकित्सकों के हाजिरी रजिस्टर की जांच की और दवा स्टॉक के साथ-साथ दवाओं की एक्सपायरी डेट की भी पड़ताल की। अस्पताल परिसर में गंदगी का आलम था, जहां कुछ लापरवाह व्यक्तियों ने पान मसाला थूककर दीवारों को खराब कर दिया था। कलेक्टर ने डॉक्टर विजय सिंह को जिम्मेदारी सौंपी और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
अस्पताल के फर्श पर गंदगी देखकर कलेक्टर ने मौके पर सफाई कर्मियों को बुलाकर सफाई करवाई। उन्होंने सफाई ठेकेदार को भी तलब किया और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने दवा वितरण केंद्र, ओपीडी रूम, एक्सरे कक्ष, जांच कक्ष, ब्लड बैंक, ट्रॉमा सेंटर, मेल सर्जिकल वार्ड और इमरजेंसी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मौसमी बीमारियों के सीजन में अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए।
पढ़ें ये खबरें भी
- IPL 2025: नीलामी के बाद कैसी दिख रहीं सभी 10 टीमें, जानिए किसने किसे खरीदा
- Bihar Rape Case : सहरसा में 7 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार
- Nubia Watch GT स्मार्टवॉच लॉन्च, दमदार बैटरी और एडवांस फीचर्स के साथ ये हैं खुबियां
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन धुरंधरों को नहीं मिला खरीदार, लिस्ट में वार्नर समेत ये स्टार शामिल
- अमृतसर में पुलिस स्टेशन के बाहर IED मिलने से हड़कंप, बड़ी साजिश की आशंका