Rajasthan News: धौलपुर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने सोमवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को व्यवस्थाएं सुधारने के लिए कड़े निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने चिकित्सकों के हाजिरी रजिस्टर की जांच की और दवा स्टॉक के साथ-साथ दवाओं की एक्सपायरी डेट की भी पड़ताल की। अस्पताल परिसर में गंदगी का आलम था, जहां कुछ लापरवाह व्यक्तियों ने पान मसाला थूककर दीवारों को खराब कर दिया था। कलेक्टर ने डॉक्टर विजय सिंह को जिम्मेदारी सौंपी और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
अस्पताल के फर्श पर गंदगी देखकर कलेक्टर ने मौके पर सफाई कर्मियों को बुलाकर सफाई करवाई। उन्होंने सफाई ठेकेदार को भी तलब किया और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने दवा वितरण केंद्र, ओपीडी रूम, एक्सरे कक्ष, जांच कक्ष, ब्लड बैंक, ट्रॉमा सेंटर, मेल सर्जिकल वार्ड और इमरजेंसी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मौसमी बीमारियों के सीजन में अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए।
पढ़ें ये खबरें भी
- अपराध का अंजाम मौतः 1 लाख का इनामी अपराधी एनकाउंटर में ढेर, लंबे समय से पुलिस को दे रहा था चकमा
- सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर आयोजित भारत पर्व में शामिल हुए सीएम साय, कहा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लौहपुरुष की विरासत को और सशक्त बनाया
- प्रेग्नेंट थी मॉडल खुशबू: शॉर्ट पीएम में हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस ने कासिम को लिया हिरासत में
- आस्था की अंतिम यात्रा: ओंकारेश्वर में पुणे से नर्मदा परिक्रमा करने आए दंपत्ति की डूबने से मौत, कॉस्मेटिक की दुकान चलाते थे
- छत्तीसगढ़ की खराब सड़कों पर सुनवाई : शपथ पत्र पेश नहीं करने पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सरकार से पूछा – कब तक सुधरेगी नेशनल हाईवे की सड़क
