अम्बिकापुर/ उदयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव हाथियों के आतंक से प्रभावित उदयपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मरेया अंतर्गत कुड़ेगी गांव पहुँचे। जहां सोमवार की रात 17 हाथियों के दल ने हमला बोल दिया था। इस हमले में 11 घर तबाही के साथ स्कूल भवन भी नुकसान हुआ। भरी बरसात में बेघर हुए परिवार को तत्काल राहत पहुँचाने अंबिकापुर के विधायक और नेता-प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव दूसरे दिन प्रभावित इलाका का दौरा करने स्थानीय जन-प्रतिनिधियों के साथ पहुँचे।  नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव अपने विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह, जनपद अध्यक्ष राजनाथ सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ गांव पहुँचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्हें 5 नग टार्च सहित अन्य सामाग्रियां बांटी गई।

 

इसके साथ हाथी समस्या से निपटारे हेतु वन विभाग के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल लोगों को राहत पहुंचाने तथा हाथियों को ग्राम से दूर करने हेतु उचित प्रबंध करने के निर्देश दिये। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने ग्रामीणों को तत्काल अपनी ओर से आर्थिक सहयोग भी किया ताकि भोजन एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके। वहीं लखनपुर विकासखण्ड के पटकुरा ग्राम में भी हाथियों का कहर जारी है, ग्रामीणों की सूचना पर नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव ने लखनपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह देव के माध्यम से लोगों के लिये भोजन की आवश्यकता की पूर्ति हेतु अनाज की व्यवस्था करायी है।