Rajasthan News: बेगू के विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने तंजानिया में बंधक बनाए गए मुकेश मेनारिया की रिहाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बताया कि मुकेश पिछले छह वर्षों से स्विट्जरलैंड में रसोइए का काम कर रहा था और भारत लौटना चाहता था, लेकिन उसे जबरन युगांडा भेज दिया गया, जहां उसे बंधक बनाकर रखा गया है। पिछले दो महीने से मुकेश का अपने परिवार से कोई संपर्क नहीं हो पाया है, जिससे उसके परिजन बेहद चिंतित हैं।

मुकेश के बेटे विष्णु मेनारिया ने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई, जिससे पता चला कि उनके पिता को युगांडा में किसी निजी स्थान पर बंधक बनाकर रखा गया है। विष्णु की सूचना पर युगांडा पुलिस ने फर्म के मालिक की बेटी को गिरफ्तार किया, लेकिन इसके बाद मुकेश को फर्जी तरीके से युगांडा से तंजानिया भेज दिया गया। अब तंजानिया पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में रखा है।
विधायक धाकड़ ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री मोदी से तंजानिया सरकार के साथ बातचीत कर मुकेश की जल्द से जल्द रिहाई सुनिश्चित करने की अपील की है। इस मामले में ब्राह्मण संगठनों ने भी जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर मदद की मांग की थी।
पढ़ें ये खबरें भी
- दीदी के गढ़ में हिंदू नहीं सुरक्षित : ‘मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू महिलाओं से की जबरन “अल्लाह-हु-अकबर” का नारा लगवाने की कोशिश ! बंगाल बीजेपी का आरोप
- बाढ़ से निपट रही ‘बाबा’ की टीम: अब तक 1,72, 255 लोगों को पहुंचाई गई मदद, 21 जिलों में इतनी टीमें हैं तैनात…
- भ्रष्टाचार में संलिप्त वन अधिकारी को अपनी सोच बदलनी चाहिए : मुख्यमंत्री माझी
- MP Assembly Monsoon Session: ‘इंदौर की गति जेट विमान की तरह’, CM डॉ. मोहन ने कहा- 25 अगस्त को धार में भूमिपूजन करेंगे PM, सिंघार बोले- करोड़ों का निवेश कैसे आया समझ नहीं आया
- नेशनल हाइवे में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत