शब्बीर अहमद, भोपाल। Weather Update: अक्टूबर महीना खत्म होने से पहले मध्यप्रदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है। सुबह और शाम में गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन में रात का टेम्प्रेचर 20 डिग्री के करीब पहुंच गया है। वहीं ग्वालियर समेत दूसरे शहरों में पारा लुढ़ककर 18-19 डिग्री के बीच आ गया है। 

रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कल: CG, UP समेत 10 राज्यों के 2500 से ज्यादा बिजनेसमैन होंगे शामिल, मेहमानों को परोसा जाएगा रसाज की कढ़ी, बगजा जैसा बघेलखंड का पारंपरिक व्यंजन

पंचमढ़ी में बढ़ी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार पचमढ़ी में दिन-रात दोनों ही समय सबसे ठंडा रहा है। इस हफ्ते प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा से तापमान में अधिक गिरावट नहीं हुई है। प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान निवाड़ी के पृथ्वीपुर में 37.9 डिग्री दर्ज किया गया है।

MP Morning News: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, महिला सुरक्षा को लेकर लिया जाएगा बड़ा फैसला, राष्ट्रीय स्तर पर हुई प्रदेश के बीजेपी संगठन की तारीफ, गैस हादसे में अहम सुनवाई, एक और नया एयरपोर्ट मंजूर

एक साथ 3 सिस्टम एक्टिव
अरब सागर में बने सिस्टम की वजह से अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल तीन मौसमी सिस्टम सक्रिय हैं। लेकिन मध्य प्रदेश पर इनका असर कम रहेगा। उत्तरी अंडमान पर बना कम दबाव का क्षेत्र 24-25 अक्टूबर के आसपास आंध्र प्रदेश को प्रभावित कर सकता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m