कोरबा. जिले की दीपका थाना पुलिस ने एसईसीएल की गेवरा खदान में डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. खदान के सुरक्षा निरीक्षक की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 चोरों को धर दबोचा. इसके साथ ही पुलिस ने चोरों के कब्जे से 2659 लीटर डीजल जब्त किया है, जिसकी कीमत 2,48,456 रुपये बताई जा रही है.

 मुखबिर से मिली जानकारी

गेवरा खदान के सुरक्षा निरीक्षक नंदलाल राय ने दीपका पुलिस को एक लिखित शिकायत दी थी, जिसमें बताया गया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग बोलेरो वाहनों में डीजल चोरी कर रहे हैं. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा कर्मचारी राकेश कुमार सिंह और सुधीर कुमार मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि डोजर और डम्पर के पास डीजल बिखरा हुआ था, जिससे चोरी के संकेत मिले.

 सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

गेवरा खदान में सुरक्षा के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं और सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों के अलावा निजी कंपनी के कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है. इसके बावजूद, डीजल चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं