चंडीगढ़। पंजाब में शिक्षा को और भी उन्नत बनाने के लिए कई प्रयास किया जा रहे हैं। इसी क्रम में आज स्कूलों में मीटिंग और मेगा पेटीएम का आयोजन किया गया है। इसमें लगभग 20 हजार स्कूलों को शामिल किया जाएगा। सभी स्कूलों में एक साथ मेगा पीटीएम होगा, जिसमें पालक अपने बच्चों की शिक्षा की जानकारी लेने शामिल होंगे। इस मेगा पेटीएम को वृहद पैमाने में किया जा रहा है जिसमें मंत्रियों के साथ-साथ सीएम भी शामिल होंगे।
पीटीएम में शिक्षकों के साथ पेरेंट्स अपनी सारी शंकाएं दूर कर पाएंगे। इसके लिए स्कूलों को खास तरह से सजाया गया है। यह मीटिंग सुबह सुबह 9.30 बजे से शुरू हुई है और मेगा पीटीएम दोपहर 2.30 बजे तक चलेगी। मीटिंग में पेरेंट्स को बच्चों का रिजल्ट सौंपा जाएगा।
27 लाख छात्रों की मिलेगी जानकारी
आपको बता दे कि प्रदेश में 20 हजार सरकारी स्कूल हैं, जिनमें 27 लाख विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। इन सभी छात्रों की पढ़ाई की जानकारी पीटीएम के जरिए माता पिता को दी जाएगी। पिछली बार 19 लाख अभिभावकों ने पीटीएम में हिस्सा लिया था और साथ ही अपने सुझाव भी दिए थे। साथ ही शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मीटिंग काफी अहम है। इस दौरान पेरेंट्स को जहां बच्चों की खूबियों के बारे में बताया जाएगा।
- भीषण हादसा : बेकाबू ट्रक ने 6 गाड़ियों को मारी टक्कर, हादसे में UKD के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार की मौत, सीएम ने जताया शोक
- IPL 2025: मेगा ऑक्शन के 7 ‘सिकंदर’, जिनके लिए टीमों ने लुटाए करोड़ों, ये रही पूरी लिस्ट
- बंद चेक पोस्ट के पास अवैध वसूलीः परेशान ट्रक ड्राइवरों ने हाइवे किया जाम, दोनों ओर ट्रकों की लगी लंबी कतारें
- ‘नहीं चलेगा जमीन जिहाद’, मौलाना मदनी के कार्यक्रम में लहराए गए ISI के झंडे, BJP विधायक ने की गिरफ्तारी की मांग
- ‘जनता से नकारे गए लोग संसद नहीं चलने देते…,’ संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले बोले पीएम मोदी, कहा- स्वार्थ के लिए संसद में मुठ्ठीभर लोग हुडदंग करते हैं- Parliament Winter Session 2024