रोहित कश्यप,मुंगेली. स्टार्स आफ टुमारो वेलफेयर सोसाइटी मुंगेली द्वारा आयोजित मुंगेली व्यापार मेला 2019 के दूसरे दिन लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. विद्यालसीन समूह नृत्य (जूनियर) बच्चों ने बेहतरीन और आकर्षक नृत्य करके लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रत्येक विद्यालय की अनुपम प्रस्तुति देखकर लोग दांतों तले दबाने को मजबूर हो गए. विद्यालयीननृत्य इसके अंतर्गत 14 विद्यालय के लगभग 200 छात्र -छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें प्रथम जेसीज पब्लिक स्कूल, द्वितीय अक्षर निकेतन स्कूल और तृतीय माँ भारती स्कूल लोरमी ने प्राप्त किया. कार्यक्रम के निर्णायक श्याम साहू, किरण शर्मा ,मोनिका सिंह ने संजीदगी से दायित्व का निर्वहन किया. इस कार्यक्रम के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर स्वराज एक्सप्रेस और डिजिटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है.
कलेक्टर जिला मुंगेली डी. सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुंगेली लोकेश चंद्राकर के कर कमलों से द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ. जिलाधीश मुंगेली ने कहा कि 2019 में नव निर्मित जिले में इस तरह का आयोजन निसंदेह गौरवान्वित कराने वाला है. इन युवको की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. नगर को जिसका इंतजार रहता है. नगरवासी भी सहयोग करते रहें, व्यापारियों, छोटे दुकानदारों के अलावा स्थानीय प्रतिभा को लिए उत्कृष्ट मंच उपलब्ध कराया जा रहा है. जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने कहा कि जिले के लिए यह उत्सव से कम नहीं है कई जगह मैने इसे मुंगेली के त्यौहार के रूप में पढ़ा है, वाकई यहाँ आकर लगा भी.
शहर में पहली बार दूसरे दिन दोपहर पतंग उड़ाने के लिए प्रतियोगिता आयोजन किया गया. शहर में इस तरह का यह पहला आयोजन था. जिसमें पतंगबाजों को भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिला. मकर संक्रांति पर पूरे देश में इस तरह का आयोजन होता है. इस बार व्यापार मेला आयोजन समिति ने भी यह कार्य पूरा कर दिया. नगर से 50 पतंगबाजों ने अपने पतंग से करतब दिखाया. पतंगबाजी में माही किचन वियर ने प्रथम, राजन देवांगन ने द्वितीय, संदीप देवांगन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम का स्वागत भाषण संयोजक रामपाल सिंह ने दिया.
इस आयोजन को सफल बनाने में समस्त सदस्य अपने-अपने दायित्व को संजीदा से पूरा कर रहे हैं.