मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. जिले में कुछ लोगों ने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए एक युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंकने की झूठी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. जांच करने पर मामला झूठा पाया गया. जिसके बाद 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- जरा भी तरस नहीं आया मासूम परः धारदार हथियार से 1 साल की बच्ची और महिला की हत्या, झाड़ियों में मिली लाश, मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी

पुलिस के अनुसार फरिहा थाना क्षेत्र के गांव नंदपुर निवासी सुनीता देवी पत्नी सत्य प्रकाश ने 20 अक्टूबर को डायल 112 पर फोन कर अपने बेटे विवेक की हत्या कर नहर में फेंकने का ललउआ गांव के लोगों आरोप लगाकर सूचना दी थी. मामला हत्या से जुड़ा और गम्भीर होने के कारण युवक की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत गांव पहुंचकर मामले की तहकीकात की. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला की विवेक शराब पीने का आदी है, जिसका गांव ललऊआ निवासी जितेंद्र पुत्र रामनरेश से पिछले दिनों कहासुनी हो गई थी. जितेन्द्र को फंसाने के लिए विवेक कहीं छुप गया.

इसे भी पढ़ें- 2 सीटों पर अटका ‘हाथी’! इन दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम के ऐलान पर देरी, मायावती का मंथन जारी, जानिए किस पर कहां से खेला है दांव…

जिसके बाद गांव के ही राजेश पुत्र भगवान दास, जगजीवन पुत्र कालीचरन ने विवेक की हत्या कर शव नहर में फेंकने की बात उसकी मां से कहीं. पुलिस ने उन लोगों से कड़ाई से पूछताछ की उन पर दबाव बनाकर विवेक को बरामद कर लिया. इस मामले में प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के आरोप में विवेक, राजेश, जगजीवन, कालीचरण, अनुराग तथा ईश्वर दयाल को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.