इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में आज जनसुनवाई के दौरान अनोखा नज़ारा देखने को मिला। शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने ढोल, मंजीरा बजाकर विरोध किया। इतना ही नहीं जनसुनवाई में पहुंचकर इन ग्रामीणओं ने खंडवा एसडीम सहित, तमाम अधिकारियों की आरती भी उतारी।
दरअसल, खंडवा कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई में आज अजीब मामला सामने आया। प्रशासन के फैसले के विरोध में ग्रामीणों ने ढोल, मंजीरा बजाकर विरोध किया। खंडवा कलेक्ट्रेट में सहेजला गांव के ग्रामीण मंदिर निर्माण में प्रशासन के रोक लगाने के आदेश के बाद अनूठे अंदाज में विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे।
ग्रामीणों ने ढोल मंजीरे के साथ खंडवा कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं जनसुनवाई में पहुंचकर इन ग्रामीणओं ने खंडवा एसडीम सहित, तमाम अधिकारियों की आरती भी उतारी। ग्रामीणों का कहना है की गांव में बन रहे राम मंदिर के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने एक व्यक्ति श्याम की शिकायत पर रोक लगा दी है।
उलझन में पुलिसः दो पड़ोसी आपस में भिड़े, एक ने सीसीटीवी फुटेज तो दूसरे ने बतौर सबूत वीडियो दिखाया
मामले की गंभीरता से जांच की मांग को लेकर प्रशासन के उल्टे रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन को जगाने के लिए इस तरह से ढोल मंजीरे लेकर ग्रामीण प्रदर्शन किया। साथ जनसुवाई में अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक