अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल संभाग के उमरिया जिले की सीम पर स्थित मुड़ना नदी में चंबल की तर्ज में रेत का खनन हो रहा है। सामने आई तस्वीरों में सैकड़ों की झुंड में मजदूर नदी के बीच से रेत निकाल कर ट्रैक्टरो में लोड कर जिले में परिवहन के रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि पुलिस एवं खनिज विभाग ने इन्हें खुली छूट दे दी है, क्योंकि दिन दहाड़े इतने बड़े पैमाने में रेत का खनन करना माफियाओं के लिए मुमकिन नहीं है।

हाउसिंग बोर्ड का अधिकारी 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त ने की कार्रवाई   

दरअसल, शहडोल संभागीय मुख्यालय से लगे शहडोल जिला व उमरिया जिले के मध्य पर स्थित बलवई में मुड़ना नदी दो जिलों की सीमा तय करती है। पहली ओर शहडोल जिले के थाना सोहागपुर की सीमा लगती है, तो दूसरी ओर उमरिया जिले के पाली थाने की सीमा लगने की वजह से माफिया दिनदहाड़े अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां दिन में 200 से अधिक ट्रैक्टर में रेत निकाली जाती है।

बताया गया कि, दिन रात मिलाकर 400 से अधिक ट्रैक्टर यहां से अवैध रेत लेकर आसपास के क्षेत्र में इसे बेच देते हैं। दोनों जिलों में अवैध रेत की सप्लाई यहां से की जा रही है। पुलिस व खनिज की मिली भगत से इन अवैध रेत से भरे ट्रैक्टरों को रोका नहीं जाता। जिसकी वजह से दिन प्रतिदिन यह काला कारोबार बढ़ता जा रहा है।

उज्जैन में ‘महाकाल लोक’ के पास हत्या: सनकी युवक ने मंदिर जा रहे हार्ट पेशेंट को पीटा, उठाकर पटका, मौत

स्थानीय लोगों का कहना है कि, माफिया नदी से खनन कर उनके खेतों से रेत से भरे ट्रैक्टरों का परिवहन कर रहे है। विरोध करने पर माफियाओं के द्वारा उन्हें डराया धमकाया जाता है, कि अगर तुमने इस मामले की कही शिकायत की तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगे। कई बार तो इस मामले की पुलिस से भी लोगों ने शिकायत की है। लेकिन पुलिस कार्यवाही नही करती ऐसा लोगों का आरोप है।

उमरिया जिले के घुनघुटी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक भूपेंद्र पंत का कहना है कि, हमें जब भी जानकारी लगती हैं हम कार्रवाई करते हैं। वही जिले के सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि समय-समय पर अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर पकड़े गए हैं। अगर ऐसा हो रहा है तो कार्रवाई की जाएगी। दो जिलों की सीमा के चक्कर में माफिया फायदा उठाते हैं। अगर शहडोल की पुलिस पहुंचती है तो वह उमरिया की ओर भाग जाते हैं, जिन्हें पकड़ना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m