Rajasthan News: भरतपुर: रहीम नामक एक युवक ने खुद को राज बताकर दो बच्चों की मां को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और उसे 8 महीने तक पत्नी की तरह अपने साथ रखा. इसके बाद आरोपी अचानक महिला को किराए के मकान में अकेला छोड़कर फरार हो गया. पीड़िता ने मथुरा गेट थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. शिकायत में महिला ने कहा कि आरोपी राज उर्फ रहीम ने अपना नाम और धर्म छुपाकर उसके साथ धोखाधड़ी और दुष्कर्म किया.

पीड़िता ने बताया कि लगभग 7 साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसके दो बच्चे हैं. 8 महीने पहले उसकी सोशल मीडिया पर राज नामक व्यक्ति से जान-पहचान हुई. राज ने उसे ऊंचा नगला बुलाया, जहां उनकी मुलाकात हुई. उसने खुद को कुंवारा बताते हुए शादी का प्रस्ताव रखा. जब महिला ने अपने बच्चों की बात की, तो आरोपी ने उन्हें भी साथ रखने का आश्वासन दिया. इस भरोसे में आकर वह उसके झांसे में आ गई. राज ने उसे ऊंचा नगला के एक होटल में दो दिन तक रखा, जहां उसने बलात्कार किया और फोटो-वीडियो बना लिए.
उसके बाद वह उसे भरतपुर के सूरजपोल इलाके में एक मकान में ले गया, जहां उसने उसे पत्नी की तरह रखा. करीब 20 दिन पहले आरोपी उसे किराए के मकान में अकेला छोड़कर फरार हो गया. उसकी तलाश में जब महिला उसके गांव पहुंची, तो पता चला कि राज असल में किसी अन्य धर्म का व्यक्ति है. जब उसने आरोपी के पिता से अपनी पीड़ा बताई, तो उसे डांटकर भगा दिया गया.
पढ़ें ये खबरें भी
- रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों का फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, आखिर क्या है बैरक नंबर 15 की कहानी ?
- यमुना एक्सप्रेसवे पर बस में अचानक लगी आग, खिड़कियों से कूदे यात्री, फिर…
- आदि कर्मयोगी अभियान में मध्य प्रदेश को मिला देश में शीर्ष स्थान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 17 अक्टूबर को करेंगी सम्मानित
- दिवाली 2025 : लेडीज सर्कल संस्था ने आयोजित की 3 दिवसीय रंगोली वर्कशॉप, प्रतिभागियों ने सीखी पारंपरिक कला
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में शनिवार को होगा किसान सम्मेलन, भावांतर योजना की दी जाएगी जानकारी