Jharkhand Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता (Code of Conduct) लागू है। चुनाव के बीच चाईबासा पुलिस (Chaibasa Police) ने नोटों से भरा दो थैला जब्त किया है। चाईबासा जिले के अंतर्गत आने वाले जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जैतगढ़ अंतरराज्यीय चेक पोस्ट में एसएसटी ने बाइक पर रखे थैला से 1,37,180/- (एक लाख सैंतीस हजार एक सौ अस्सी) रुपये बरामद किया है। मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आपको बता दें कि चाइबास जिले में कुल पांच विधानसभा आते हैं, जिसमें हर विधानसभा पर जेएमएम और बीजेपी में कांटे के टक्कर बताई जा रही है।
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 43 पर पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा। वहीं, दूसरा चरण 20 नवंबर को 38 सीटों पर कराया जाएगा। इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद राज्य में नई सरकार का ऐलान होगा।
चुनाव को लेकर पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है। इसे लेकर प्रदेश के सभी बॉर्डरों समेत जिले के सभी बॉर्डरों पर लगातार चेकिंग चलाई जा रही है। बुधवार दोपहर चाईबासा जिले के अंतर्गत आने वाले जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जैतगढ़ अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर बाइक पर युवक आता दिखा। उसके पास दो थैले थे। पुलिस ने उसे रोककर जब थैले की तलाशी ली तो उन थैलों में नोटों के बंडल रखे हुए थे। थैले में करीब 1,37,180 रुपये थे। पुलिस ने जब उसके बारे में जानकारी मांगी तो सही जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद पुलिस ने रुपये को जब्त कर लिया।
Who is Vasundhara Oswal: कौन हैं वसुंधरा ओसवाल? जिन्हें युगांडा पुलिस ने हिरासत में लिया, अरबपति बिजनेसमैन की 26 वर्षीय बेटी को Google पर खोज रहे हैं लोग
चाईबासा एसपी आईपीएस आशुतोष शेखर ने लोगों से बिना प्रमाण के या अनावश्यक रूप से कैश रुपये लेकर भ्रमण करने से बचने की अपील की। उन्होंने कहा है कि अभी आदर्श आचार संहिता के दरमियान चुनाव को प्रभावित करते हुए अगर पैसे का लेनदेन किया गया तो वह सीधे तौर पर आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर कई धाराओं के तहत कानूनी मामला दर्ज किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई भी की जा सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें