सुपौल। बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सुपौल (Supaul) को करोड़ों की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने दिवाली से पहले जिले को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने 493 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। जिसमें 99 योजनाओं का उद्घाटन और 112 योजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं।

बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुपौल जिले के किसनपुर प्रखंड के मलाढ गांव पहुंचे। जहां उन्होंने 493 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। वहीं सीएम ने महादलित बस्ती का दौरा किया। उन्होंने पोखर और स्कूल का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के बीच चेक का वितरण भी किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Nitish Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिला दिवाली गिफ्ट, इन 25 एजेंडों पर लगी मुहर

99 योजनाओं का किया उद्घाटन

सीएम नीतीश कुमार ने भपटियाही में निर्मित रेलवे ओवरब्रिज (ROB) को जनता को समर्पित किया। वहीं मॉडल भपटियाही थाना का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सुपौल में 224 करोड़ रुपये की लागत से 99 योजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही 269 करोड़ रुपये की लागत से 112 नई योजनाओं का शिलान्यास भी किया।

ये भी पढ़ें: बिहार में गवर्नेंस खत्म! CM नीतीश ने DGP के सामने जोड़े हाथ, तेजस्वी यादव ने कही ये बात

आपको बता दें कि इन योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास करना है। इसके माध्यम से बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनना है। ऊर्जा और जल संसाधन से जुड़ी परियोजनाएं विशेष रूप से ग्रामीण समुदाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू की गई हैं।