कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ग्वालियर (Gwalior) में यातायात नियमों का पालन कराने चेकिंग कर रहे अफसर तब दंग रह गए, जब उन्होंने मॉडिफाइड साइलेंसर बुलेट को जब्त किया। इसके बाद गाड़ी को न्यायालय में पेश कर युवक पर 22 हजार का जुर्माना लगाया गया।

टला बड़ा हादसा: चलती स्कूल बस में लगी आग, बच्चों के बैग जल कर हुए खाक

ग्वालियर में बुलेट मोटरसाइकिल के जरिए गोली की आवाज निकालने के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। बुलेट चालक पर भारी भरकम 22 हजार का जुर्माना लगाते हुए वसूला गया है। जानकारी के अनुसार, ग्वालियर पुलिस के पास बीते कई दिनों से शिकायत आ रही थी कि शहर के कई इलाकों में बुलेट मोटरसाइकिल के जरिए युवा उत्पात मचाते हैं खासकर मॉडिफाइड साइलेंसर के जरिए बंदूक की गोली जैसी आवाज निकाल जा रही है।

इंदौर में मानसिक विक्षिप्त महिला से दुष्कर्म: नग्न हालत में सड़कों पर घूमती रही, CCTV फुटेज देखकर पुलिस के उड़े होश

मामले को लेकर ग्वालियर पुलिस ने अभियान छेड़ते हुए चौक चौराहा पर चेकिंग शुरू की, जहां पड़ाव थाना क्षेत्र में अंकेश बघेल नाम का बुलेट सवार को पुलिस ने पकड़ा, उसकी गाड़ी में मोडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ मिला। जिसके जरिए बंदूक की गोली जैसी आवाज निकाली जा रही थी। साथ ही नंबर प्लेट पर गाड़ी का नंबर न लिखते हुए सरपंच लिखा गया था। जिसे देखते हुए पुलिस ने कोर्ट चालान बनाए और 22 हजार का जुर्माना लगाते हुए उससे वसूल किया। ग्वालियर के एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सड़क पर उतरकर कार्रवाई शुरू की गई है ताकि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए जागरूक हो सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m