देहरादून. उत्तराखंड में साइबर क्राइम के बढ़ते केस ने जनता और सरकार की टेंशन हाई कर दी है. इस बीच साइबर वित्ताय हेल्पलाइन ने चौंकाने वाले आकड़े जारी किए. जिसमें इस साल अब तक करीब 133 करोड़ रुपये की ठगी की गई है. यानी हर दिन ठग लोगों को लाखों का चूना लगा रहे हैं.

बता दें कि 3 साल पहले साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए ‘साइबर वित्तीय हेल्पलाइन 1930’ गठित की गई थी. इस साल इस हेल्पलाइन पर 19000 से ज्यादा शिकायतें मिली है. जिसमें से लोगों की कमाई का थोड़ा हिस्सा बचाया जा सका है. ज्यादातर ठग डिजिटल अरेस्ट और निवेश के नाम पर लोगों को चूना लगाते हैं.

इसे भी पढ़ें- ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे से गूंज रहा केदारनाथ धाम, हर दिन पहुंच रहे 10 हजार श्रद्धालु, जानें अब तक कितने भक्तों ने किए दर्शन

जनवरी से अब तक साइबर वित्तीय हेल्पलाइन के जरिये 24 करोड़ रुपये की राशि ठगों के हाथों में जाने से बचाई गई है. जो लोग समय रहते शिकायत दर्ज कराते हैं, उनकी रकम बचाने के प्रयास सफल किए जाते हैं. इसके अलावा जिलों की साइबर सेल के प्रयासों से भी काफी धनराशि बचाई गई है.

इसे भी पढ़ें- देवप्रयाग में पलटा आर्मी का ट्रक, हादसे में 1 जवान की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा