Politics On Bihar School Holiday: बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों को लेकर बवाल मच गया है. शिक्षकों में भी भारी आक्रोश है. शिक्षकों की मांग है कि दीवाली से छठ तक की छुट्टी दी जाए. अब अवकाश के मामले में बीजेपी और जेडीयू आमने-सामने है. भाजपा ने सरकार से शिक्षकों के लिए दीवाली से छठ तक सरकारी छुट्टी की मांग की है.
इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि हिंदुओं का पर्व छठ बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. यह लोक आस्था और पवित्रता का पर्व है. पहले सरकारी स्कूलों में दीपावली से छठ पर्व तक छुट्टी रहती थी. इस बार बिहार सरकार ने सिर्फ दो दिनों की छुट्टी स्कूलों में दी है. इससे लोगों को परेशानी होगी. भारी संख्या में शिक्षक छठ पूजा करते हैं. बिहार सरकार दीपावली से लेकर छठ तक सरकारी स्कूलों में छुट्टी दे.
वहीं जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) ने कहा कि देश के भविष्य स्कूली छात्रों को लेकर छुट्टियों को लेकर बिहार सरकार का जो फैसला है, उसका साथ शिक्षकों को देना चाहिए. बच्चों के भविष्य को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
राजीव रंजन ने ये भी कहा है कि स्कूलों के परिसर को बेहतर तरीके से अनुशासित करके समय पर पाठ्यक्रम को पूरा कराया जाए. बच्चे खुद को स्पर्धाओं के लिए तैयार कर सकें. ऐसे वातावरण के लिए शिक्षक तत्पर होंगे तो इस तरह की मांगें उनकी तरफ से कम होंगी.
शिक्षक संघ ने की ये मांग
बिहार में सरकारी स्कूलों में अवकाश को लेकर घमासान मचा हुआ है. शिक्षक संघ और बिहार सरकार आमने सामने आ गए है. बिहार शिक्षा विभाग की तरफ से जारी साल 2024 के अवकाश कैलेंडर में नहाए खाए और खरना के दिन खुले रहेंगे. वहीं, दिवाली पर केवल एक दिन की छुट्टी स्कूलों में दी गई है. इससे शिक्षक संघ भड़क गया है. शिक्षक संघ ने मांग की है कि सरकार को इस आदेश को वापस लेना चाहिए.
Politics On Bihar School Holiday: छठ के लिए 2 दिन की छुट्टी
गौरतलब है कि बिहार सरकार ने इस बार दीपावली में सिर्फ एक दिन यानी 31 अक्टूबर को छुट्टी दी है. 5 और 6 नवंबर को छठ पूजा के दौरान नहाय-खाय एवं खरना के दिन भी स्कूल खुले हुए हैं. 7-8 नवंबर को छठ के लिए दो दिनों की छुट्टी दी गई है. आठ को छठ पर्व समाप्त होगा. 9 को शनिवार की छुट्टी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक