कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस ने दीपावली से पहले खोआ और घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की है। इस दौरान मिलावटी खोआ और घी पकड़ाया है। खाद्य विभाग ने सैंपल लेने के साथ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला भंवरपुरा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, भंवरपुरा थाना प्रभारी दीपक भदौरिया को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि पास के सिकरावरी गांव में देशी भट्टियों के जरिये मिलावटी खोआ और घी बनाया जा रहा है। सूचना की तस्दीक करने के बाद भंवरपुरा थाना पुलिस टीम ने गांव में दबिश देते हुए भारी मात्रा में भट्टियों पर मिलावटी मावा बनता बरामद किया। यह मावा केमिकल और रिफाइंड के जरिए बनाया जा रहा था।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के तीन व्यापारियों से एक करोड़ से ज्यादा की ठगी: रूसी नागरिक के खिलाफ इंदौर में शिकायत, पीड़ितों ने लगाए गंभीर आरोप 

पुलिस ने मावा बनाते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर करीब 150 किलो संदिग्ध मिलावटी मावा बरामद किया। इसके साथ ही खराब रिफाइंड और केमिकल भी यहां से बरामद हुआ है। मौके पर मिले सामान के जरिये अंदाजा लगाया गया है कि मिलावटखोर करीब 1000 किलो नकली मावा बनाने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस से सूचना मिलने के बाद फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच के लिए सैंपल लिए।

ये भी पढ़ें: सराफा व्यापारी का अपहरण कर 10 लाख की मांगी फिरौती: पुलिस ने 6 घंटे में नागपुर से किया रेस्क्यू, जानिए वारदात की वजह

जानकारी मिली है कि भंवरपुरा के जंगलों में स्थित इन गांवों में नकली मावा बनाकर मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर शहरों के अलावा राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी भेजा जा रहा था। दीपावली तक यहां से करीब 10,000 किलो नकली मावा बनाकर भेजने की तैयारी थी। लेकिन पुलिस कार्रवाई के बाद उनके मंसूबो पर पानी फिर गया। ऐसे में खाद्य विभाग के आवेदन पर अब पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m