Rajasthan News: ACB की बड़ी कार्रवाई; ASI और दलाल 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तारराजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की मुहिम जारी है। बुधवार को जयपुर में ACB ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए खोह नागोरियान थाने के ASI और एक दलाल को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए ASI की पहचान बलबीर सिंह के रूप में हुई है, जबकि दलाल का नाम केशव सिंह है।

आरोपी नहीं बनाने के लिए मांगी थी रिश्वत
जानकारी के मुताबिक, ASI बलबीर सिंह ने एक व्यक्ति से मुकदमे में आरोपी नहीं बनाने के बदले रिश्वत की मांग की थी। उसने यह रिश्वत अपने दलाल के जरिए ली। शिकायत मिलने के बाद ACB ने मामले की जांच की और बुधवार को ट्रैप कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
1 लाख की रिश्वत मांग, 50 हजार लेते हुए पकड़े गए
शिकायतकर्ता ने बताया कि एएसआई और दलाल ने उसे और उसके भाई को मुकदमे में आरोपी नहीं बनाने के लिए 1 लाख रुपये की मांग की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ACB ने 50 हजार रुपये लेते समय दोनों को पकड़ लिया।
एएसआई के घर से 1.82 लाख रुपये जब्त
ACB की जांच के दौरान ASI बलबीर सिंह के सरकारी आवास से 1.82 लाख रुपये बरामद हुए, जिनका वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। अब ACB दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
पढ़ें ये खबरें भी
- बोरे-बासी खिलाने के नाम पर 8 करोड़ खर्च : कांग्रेस ने दी स्वीकृति की सफाई, बीजेपी ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
- कार में मासूम के साथ गंदी हरकत: 3 साल की बच्ची को दो युवकों ने टॉफी का लालच देकर बैठाया, फिर जो किया…
- लोकायुक्त के लपेटे में RI: 30,000 की घूस लेते रंगेहाथ धराया, इस काम के बदले मांगी थी रिश्वत
- जानलेवा बना जन्मदिनः बर्थडे से लौट रहे थे पिता-पुत्र और पड़ोसी, रास्ते में मौत के मुंह में समा गए तीनों, जानिए कैसे गई जान…
- LSG vs DC IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत, लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हराया