Rajasthan News: राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी आई है। इस बार उन्हें महीने के अंत तक वेतन और पेंशन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि सभी कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही वेतन मिल जाएगा। इसके साथ ही पेंशनर्स को भी उनकी पेंशन का भुगतान समय से पहले, दिवाली से पहले ही कर दिया जाएगा। बुधवार को इस संबंध में वित्त विभाग के सचिव देबाशीष पृष्टि ने आदेश जारी किए।

दिवाली से पहले वेतन और पेंशन भुगतान के निर्देश
वित्त विभाग ने निर्देश जारी करते हुए सभी विभागों के प्रमुखों, जिला अधिकारियों, निदेशकों, कोषागार पेंशन और कोषाधिकारियों को 30 अक्टूबर तक वेतन और पेंशन का भुगतान सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि 31 अक्टूबर को दीपावली का त्यौहार होने के कारण सभी राजकीय कर्मचारियों (पंचायत राज विभाग के कर्मचारियों सहित) के अक्टूबर महीने का वेतन व भत्ता 30 अक्टूबर को ही जारी किया जाएगा।
पेंशनर्स को भी 30 अक्टूबर तक उनकी पेंशन मिल जाएगी। यह आदेश राजस्थान सरकार के दिल्ली स्थित कार्यालयों पर भी लागू होगा। दिवाली से पहले वेतन और पेंशन की मांग लंबे समय से विभिन्न कर्मचारी संगठनों और पेंशनर्स द्वारा की जा रही थी, जिसे सरकार ने अब पूरा कर दिया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- Rajasthan Poitics: मंत्री राज्यवर्धन बोले-कांग्रेसी एक-परिवार को धोक लगाने जाते थे दिल्ली, हम प्रदेश के…
- Today’s Top News : शादी समारोह में नाचने को लेकर विवाद से इलाके में बढ़ा तनाव, GeM Portal से खरीदी घोटाले में कॉलेज की प्रिंसिपल समेत 3 प्रोफेसर निलंबित, JJM के कार्यों में लापरवाही पर 19 ठेकेदारों के 37 काम रद्द, हमर राज पार्टी के जिला अध्यक्ष की कार में आगजनी, नशे में पति ने पत्नी पर हथौड़े से किया वार… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Rajasthan News: CM भजनलाल ने PM मोदी को सौंपा ‘रिपोर्ट कार्ड’, अब कल कैबिनेट मीटिंग के बाद हो सकते हैं बड़े बदलाव
- भोजपुर में अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, नोटिस की अनदेखी के बाद प्रशासन ने लिया एक्शन
- सासाराम में नकली नमक के कारोबार का भंडाफोड़, 7 क्विंटल नकली नमक के साथ दो गिरफ्तार


