Rajasthan News: राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी आई है। इस बार उन्हें महीने के अंत तक वेतन और पेंशन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि सभी कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही वेतन मिल जाएगा। इसके साथ ही पेंशनर्स को भी उनकी पेंशन का भुगतान समय से पहले, दिवाली से पहले ही कर दिया जाएगा। बुधवार को इस संबंध में वित्त विभाग के सचिव देबाशीष पृष्टि ने आदेश जारी किए।

दिवाली से पहले वेतन और पेंशन भुगतान के निर्देश
वित्त विभाग ने निर्देश जारी करते हुए सभी विभागों के प्रमुखों, जिला अधिकारियों, निदेशकों, कोषागार पेंशन और कोषाधिकारियों को 30 अक्टूबर तक वेतन और पेंशन का भुगतान सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि 31 अक्टूबर को दीपावली का त्यौहार होने के कारण सभी राजकीय कर्मचारियों (पंचायत राज विभाग के कर्मचारियों सहित) के अक्टूबर महीने का वेतन व भत्ता 30 अक्टूबर को ही जारी किया जाएगा।
पेंशनर्स को भी 30 अक्टूबर तक उनकी पेंशन मिल जाएगी। यह आदेश राजस्थान सरकार के दिल्ली स्थित कार्यालयों पर भी लागू होगा। दिवाली से पहले वेतन और पेंशन की मांग लंबे समय से विभिन्न कर्मचारी संगठनों और पेंशनर्स द्वारा की जा रही थी, जिसे सरकार ने अब पूरा कर दिया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- MP में एक और भीषण सड़क हादसा: काल के गाल में समा गए 4 लोग, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे सभी
- CG Morning News : CM विष्णुदेव साय आज करेंगे कई महत्वपूर्ण बैठकें, प्रदेशभर के सभी रजिस्ट्री कार्यालय आज बंद, छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण समिति की होगी बैठक, अशोका रत्न कम्युनिटी हॉल में आज ‘नानी बाई रो मायरो’ कार्यक्रम, राष्ट्रीय फुटबॉल में छग की बालिका टीम का शानदार प्रदर्शन… पढ़ें और भी खबरें
- गंगा पुल की मरम्मत का कार्य पूरा, अब पूरी रफ्तार से गुजरेंगी ट्रेनें, जानिए कब से शुरू होगा ब्रिज
- शर्मनाक: बेगूसराय में मंदबुद्धि लड़की के साथ गैंगरेप, बेहोश की हालत में मिली पीड़िता, दो आरोपी गिरफ्तार
- सत्ताईस के संग्राम के लिए तैयार सपा : पीडीए सम्मेलन के जरिए अपनी रणनीति को धार ने जा रही समाजवादी पार्टी, वोटरों को साधने चलेगी नया दांव