Rajasthan News: राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी आई है। इस बार उन्हें महीने के अंत तक वेतन और पेंशन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि सभी कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही वेतन मिल जाएगा। इसके साथ ही पेंशनर्स को भी उनकी पेंशन का भुगतान समय से पहले, दिवाली से पहले ही कर दिया जाएगा। बुधवार को इस संबंध में वित्त विभाग के सचिव देबाशीष पृष्टि ने आदेश जारी किए।
दिवाली से पहले वेतन और पेंशन भुगतान के निर्देश
वित्त विभाग ने निर्देश जारी करते हुए सभी विभागों के प्रमुखों, जिला अधिकारियों, निदेशकों, कोषागार पेंशन और कोषाधिकारियों को 30 अक्टूबर तक वेतन और पेंशन का भुगतान सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि 31 अक्टूबर को दीपावली का त्यौहार होने के कारण सभी राजकीय कर्मचारियों (पंचायत राज विभाग के कर्मचारियों सहित) के अक्टूबर महीने का वेतन व भत्ता 30 अक्टूबर को ही जारी किया जाएगा।
पेंशनर्स को भी 30 अक्टूबर तक उनकी पेंशन मिल जाएगी। यह आदेश राजस्थान सरकार के दिल्ली स्थित कार्यालयों पर भी लागू होगा। दिवाली से पहले वेतन और पेंशन की मांग लंबे समय से विभिन्न कर्मचारी संगठनों और पेंशनर्स द्वारा की जा रही थी, जिसे सरकार ने अब पूरा कर दिया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- CM डॉ. मोहन का विदेश दौरा: कल ब्रिटिश पार्लियामेंट का करेंगे भ्रमण, प्रवासी भारतीयों और फ्रेंडस ऑफ एमपी के साथ करेंगे निवेश पर चर्चा
- CM धामी ने महिला हॉकी प्लेयर से की मुलाकात, कहा- एशियाई चैंपियनशिप में मनीषा चौहान ने प्रदेश और देश का बढ़ाया सम्मान
- ‘तेजस्वी यादव पूरे खानदान की पगड़ी उतार कर जनता के बीच रख दें, तब भी सत्ता नहीं मिलेगी’, मंत्री ने दिया रामगढ़ का उदाहरण
- CM डॉ. मोहन ने की ‘हम होंगे कामयाब’ अभियान को सफल बनाने की अपील, कहा- बेटी और बहनों की सुरक्षा समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी
- महिला सशक्तिकरण का शंखनाद: 25 हजार कन्याओं ने महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र का किया पाठ, देखें VIDEO