Rajasthan News: राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी आई है। इस बार उन्हें महीने के अंत तक वेतन और पेंशन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि सभी कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही वेतन मिल जाएगा। इसके साथ ही पेंशनर्स को भी उनकी पेंशन का भुगतान समय से पहले, दिवाली से पहले ही कर दिया जाएगा। बुधवार को इस संबंध में वित्त विभाग के सचिव देबाशीष पृष्टि ने आदेश जारी किए।

दिवाली से पहले वेतन और पेंशन भुगतान के निर्देश
वित्त विभाग ने निर्देश जारी करते हुए सभी विभागों के प्रमुखों, जिला अधिकारियों, निदेशकों, कोषागार पेंशन और कोषाधिकारियों को 30 अक्टूबर तक वेतन और पेंशन का भुगतान सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि 31 अक्टूबर को दीपावली का त्यौहार होने के कारण सभी राजकीय कर्मचारियों (पंचायत राज विभाग के कर्मचारियों सहित) के अक्टूबर महीने का वेतन व भत्ता 30 अक्टूबर को ही जारी किया जाएगा।
पेंशनर्स को भी 30 अक्टूबर तक उनकी पेंशन मिल जाएगी। यह आदेश राजस्थान सरकार के दिल्ली स्थित कार्यालयों पर भी लागू होगा। दिवाली से पहले वेतन और पेंशन की मांग लंबे समय से विभिन्न कर्मचारी संगठनों और पेंशनर्स द्वारा की जा रही थी, जिसे सरकार ने अब पूरा कर दिया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- विजिलेंस के रेडार में निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश और उनके परिजनों की संपत्तियां, LDA से मांगा ब्योरा, रिकॉर्ड जमा करने के लिए दी इतने दिन की मोहलत
- ऑटो में मौत का सफर : डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, 6 लोगों की थम गई सांसे, खूनी मंजर देख चीख पड़े लोग
- कम हुई होम लोन की ब्याज दरें, बैंकिंग शेयरों में दिखी रफ्तार, जानिए पूरा हाल…
- CG Accident : स्कॉर्पियो ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, सेवानिवृत्त प्राचार्य की मौत, ड्राइवर की हालत नाजुक
- अधिकारी पहुंचे जमीन पर कब्जा हटवाने, किसानों ने बड़ी संख्या में किया विरोध