संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा शहर के पीतल मिल चौराहे पर जनरल स्टोर में अचानक आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। दुकान के ऊपर ही संचालक का परिवार निवास करता है।
घटना सुबह 3 बजे के आसपास की है, पीतल मिल चौराहे पर अंग्रेजी शराब की दुकान के पास एक जनरल स्टोर में आग लग गई। दुकान संचालक संकेत जैन ने बताया कि जनरल स्टोर की दुकान में दीपावली त्योहार के चलते नया माल रखा हुआ था।
दुकान के ऊपर ही दुकान के संचालक का निवास है। समय से पहले सभी को बाहर निकाल लिया गया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंचा और आग पर किसी तरह काबू पाया गया। गनीमत रही की आग ऊपरी मंजिल तक नहीं पाई थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के दौरान ऊपरी मंजिल में दुकानदार का परिवार सोया हुआ था। आगजनी की सूचना पर प्रशांत चौबे एएसपी और क्षितिज शर्मा एसडीएम पहुंचे और मौका मुआयना किया। आग लगने का कारण बिजली तारों में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक