शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1800 करोड़ के ड्रग्स मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। फैक्ट्री मालिक जयदीप सिंह को 21 दिन बाद भोपाल स्थित जेके रोड से उसके निवास से गिरफ्तार किया गया। जयदीप पिछले 21 दिन से अपना ठिकाने बदल रहा था। पुलिस ने उसका फोन सर्विलेंस पर रखा था जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही थी।

मामले में NCB और गुजरात एटीएस ने भोपाल से सटे बागरोदा इंडस्ट्री एरिया में ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया था। अब तक मामले में छह आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें से जयदीप सिंह, एसके सिंह और जयदीप सिंह पर फैक्ट्री किराए पर देने का आरोप है। वहीं एक आरोपी पर बिना पुलिस वेरिफिकेशन के आरोपियों को गोदाम देने का आरोप है।

लो भाई अब पुलिस ही कर रही शराब की तस्करी, 20 पेटी अवैध शराब के साथ आरक्षक और उसका साथी गिरफ्तार, SP ने सस्पेंड कर दिए जांच के आदेश

जयदीप सिंह को सरकार ने बागरोदा में फैक्ट्री के लिए जमीन लीज पर दी थी। लेकिन जयदीप सिंह ने यह जमीन एसके सिंह को फर्नीचर बनाने के लिए दे दी। पर एसके सिंह ने यहां पर फर्नीचर बनाने का काम नहीं किया। और अमित चतुर्वेदी को बिना पुलिस वेरिफिकेशन के फैक्ट्री किराए पर दे दी। इसके बाद अमित चतुर्वेदी अपने साथी सन्यावल बाने और हरीश के साथ मिलकर यहां ड्रग्स बनाने लगे।

आरोपी जयदीप से अब पुलिस पूछताछ करेगी। जिसमें पुलिस जयदीप सिंह से ड्रग्स के मामले में कई सवाल कर सकती है जैसे क्या उसे फैक्ट्री के अंदर ड्रग्स बनाने की जानकारी थी या नहीं, क्योंकि जयदीप ने फर्नीचर फैक्ट्री के लिए जमीन ए.के.वी.एन से आवंटित कराई थी। जयदीप ने जमीन को एसके सिंह के नाम हस्तांतरित कर दी थी। जिसकी सूचना उसने ए.के.वी.एन को नहीं दी गई और न ही पुलिस को सूचित किया था। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m