दीपक कौरव, नरसिंहपुर। अगर आप गांव से शहर गए है और आपके कपड़ों पर अचानक टोमेटो सॉस (Tomato Sauce) जैसी कुछ चीज लग जाए या फिर आपकी गाड़ी में कोई फेवीक्विक (Fevikwik) जैसा पदार्थ चिपका दें तो आप सावधान और सतर्क हो जाइए। क्योंकि आपके साथ कुछ घटना घटने वाली है। जी हां… हम आपको एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे है। जहां चोरों ने पहले किसान की बाइक पर फेवीक्विक लगाया और फिर गाड़ी में रखे थैले को लेकर रफूचक्कर हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मामला मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के करेली का है। जहां पीड़ित किसान मनोहर बैंक से पैसा निकालकर एक मोबाइल की दुकान पर पहुंचा। यहां चोरों ने बड़ी सफाई से मनोहर की बाइक के स्विच पर फेवीक्विक डाल दी। पीड़ित जब गाड़ी सुधरवाने मैकेनिक के पास गया तो वहां भी मनोहर के कपड़े पर चोरों ने टोमेटो सॉस डाल दिया। जब पीड़ित कपड़े साफ करने लगा तो इस बीच चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: भाजपा नेता पर एक और मामला दर्ज, दो दिन पहले 2 करोड़ की धोखाधड़ी हुआ था केस
शातिर चोर मनोहर की गाड़ी में रखे थैले ले उड़ा। पीड़ित मनोहर की माने तो थैले में चालीस हजार नगदी, चेक और बैंक पासबुक रखे हुए थे। यह वारदात शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो के जरिए मामले की जांच शुरू कर दी है। बहरहाल आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक के PSO के साथ मारपीट: बदमाशों ने की झूमाझटकी, तीन पर FIR
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक